25 तारीख को नहीं मिली प्री-रिसीट तो नपेंगे बीइओ -वेतन भुगतान नियमित करने के लिए विभाग की पहल -प्री-रिसीट व एडवाइस के झमेले में फंसता है भुगतान संवाददाता, मुजफ्फरपुर जिले में शिक्षकों का वेतन भुगतान नियमित करने के लिए विभाग ने हर महीने की 25 तारीख तक प्री-रिसीट कार्यालय में जमा कराने को कहा गया है. इसके साथ ही महीने के अंतिम दिन शिक्षकों की उपस्थिति व अवकाश की रिपोर्ट भी दे देनी है. इस कार्य में लापरवाही करने पर संबंधित बीइओ के खिलाफ कार्रवाई होगी. डीपीओ स्थापना नीता कुमारी पांडेय ने कहा कि सभी बीइओ को निर्देश दिये गया है कि शिक्षकों की उपस्थिति-अवकाश, प्री-रिसीट व एडवाइस सहित अन्य रिपोर्ट समय से देना सुनिश्चित करें. इसमें किसी तरह की अनियमितता मिलने पर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. सरकार का प्रयास है कि शिक्षकों को समय पर वेतन भुगतान किया जाए, लेकिन विभागीय गड़बड़ी के चलते यह पूरा नहीं हो पा रहा. महीने की आखिर तक जो रिपोर्ट प्रखंडों से मुख्यालय को मिल जानी चाहिए, वह अगले महीने के दूसरे-तीसरे सप्ताह तक नहीं मिल पाते. जब शिक्षक दबाव बनाते हैं, तब उनकी रिपोर्ट भेजी जाती है. अक्सर यह बहाना बना दिया जाता है कि विभाग के पास अभी आवंटन नहीं है, जिसके चलते भुगतान नहीं हो सकेगा. शिक्षक परेशान होकर इधर-उधर दौड़ते रहते हैं. इस समय भी यही स्थिति है. डीपीओ स्थापना कार्यालय में किसी प्रखंड का वेतन बिल या प्री-रिसीट पेंडिंग नहीं है. जबकि सितंबर 2015 तक ही शिक्षकों के वेतन का भुगतान हो सका है. वैसे कई प्रखंडों में छह या आठ महीने से शिक्षकों को वेतन नहीं मिला है. डीपीओ नीता कुमारी पांडेय ने बताया कि सभी बीइओ को नियमित रूप से हर महीने रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया है. कार्यालय में वेतन बिल व प्री-रिसीट जमा रहेगी तो वेतन मद में आवंटन उपलब्ध होते ही भुगतान की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी.
BREAKING NEWS
Advertisement
25 तारीख को नहीं मिली प्री-रिसीट तो नपेंगे बीइओ
25 तारीख को नहीं मिली प्री-रिसीट तो नपेंगे बीइओ -वेतन भुगतान नियमित करने के लिए विभाग की पहल -प्री-रिसीट व एडवाइस के झमेले में फंसता है भुगतान संवाददाता, मुजफ्फरपुर जिले में शिक्षकों का वेतन भुगतान नियमित करने के लिए विभाग ने हर महीने की 25 तारीख तक प्री-रिसीट कार्यालय में जमा कराने को कहा गया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement