14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रोन्नति का पत्र 20 तक शक्षिकों को देगा विभाग

प्रोन्नति का पत्र 20 तक शिक्षकों को देगा विभाग जांच-पड़ताल के बाद 350 शिक्षकों को मिली प्रोन्नति संवाददाता, मुजफ्फरपुर तिरहुत प्रमंडल के प्रोन्नति प्राप्त माध्यमिक शिक्षकों को विभाग 20 जनवरी तक पत्र जारी कर देगा. अन्य शिक्षकों की प्रोन्नति की प्रक्रिया भी विभागीय स्तर पर शुरू हो गयी है. बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रमंडलीय […]

प्रोन्नति का पत्र 20 तक शिक्षकों को देगा विभाग जांच-पड़ताल के बाद 350 शिक्षकों को मिली प्रोन्नति संवाददाता, मुजफ्फरपुर तिरहुत प्रमंडल के प्रोन्नति प्राप्त माध्यमिक शिक्षकों को विभाग 20 जनवरी तक पत्र जारी कर देगा. अन्य शिक्षकों की प्रोन्नति की प्रक्रिया भी विभागीय स्तर पर शुरू हो गयी है. बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रमंडलीय सचिव जीयन प्रसाद राय, उमाकिंकर ठाकुर व ब्रजभूषण राय ने सोमवार को क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक तिरहुत प्रमंडल से मिलकर माध्यमिक शिक्षकों के प्रवर वेतनमान में हुयी प्रोन्नति के अद्यतन स्थिति की जानकारी ली. साथ ही जिन शिक्षकों को प्रोन्नति दी गयी है, उनका तत्काल पत्र निर्गत करने का आग्रह किया. प्रमंडल में कुल 550 शिक्षकों ने प्रोन्नति के लिए आवेदन किया था. इसमें लगभग 350 शिक्षकों को जांच-पड़ताल के बाद प्रोन्नति दी गयी है. शेष 200 शिक्षकों के कागजात अधूरा होने के कारण प्रोन्नति रोकी गयी है. क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक विमला कुमारी ने आश्वासन दिया है कि 20 जनवरी तक प्रोन्नति प्राप्त शिक्षकों का पत्र संबंधित जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को प्राप्त हो जाएगा. शेष शिक्षकों से शीघ्र अधूरे कागजात की सूचना देकर उसे पूरा कराने तथा प्रोन्नति के लिए दूसरी बैठक बुलाकर पत्र निर्गत करने का आश्वासन दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें