23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धान के बदले एडवांस चावल देंगे मिलर

धान के बदले एडवांस चावल देंगे मिलर- विभाग ने मिलर से बैंक गारंटी व ड्राफ्ट प्राप्त करने का दिया था निर्देश- किसी भी सूरत में मिलरों के पास अग्रिम धान नहीं रहना चाहिए -धान की मिलिंग के लिए जिले में 19 मिलरों का निबंधनसंवाददाता, मुजफ्फरपुरवर्ष 2015-16 में धान खरीद को लेकर आपूर्ति विभाग ने नया […]

धान के बदले एडवांस चावल देंगे मिलर- विभाग ने मिलर से बैंक गारंटी व ड्राफ्ट प्राप्त करने का दिया था निर्देश- किसी भी सूरत में मिलरों के पास अग्रिम धान नहीं रहना चाहिए -धान की मिलिंग के लिए जिले में 19 मिलरों का निबंधनसंवाददाता, मुजफ्फरपुरवर्ष 2015-16 में धान खरीद को लेकर आपूर्ति विभाग ने नया गाइड लाइन जारी किया था. इसके तहत मिलरों को धान के मूल्य के बराबर बैंक गारंटी व बैंक ड्राफ्ट प्राप्त कर धान आपूर्ति करनी थी. लेकिन मिलरों ने विभाग को बताया कि उन्हें बैंक गारंटी व ड्राफ्ट उपलब्ध कराने में व्यवहारिक कठिनाई हो रही है. विभाग के सचिव ने पूर्व की भांति मिलरों से एडवांस चावल लेकर पैक्स, व्यापार मंडल व बीएसएफसी एडवांस चावल लेकर (एक क्विंटल धान में 67 किलो चावल) धान की आपूर्ति मिलरों को करेंगे. सचिव के निर्देश के आलोक में डीएम धर्मेंद्र सिंह ने धान अधिप्राप्ति टास्क फोर्स की समीक्षा करते हुए इसे लागू करने का निर्देश जारी किया है. इसमें कहा है कि धान के समानुपातिक चावल लेने के बाद ही पैक्स, व्यापारमंडल व बीएसएफसी मिलरों को धान की आपूर्ति की करेंगे. यही क्रम लगातार चलता रहेगा, जितना चावल मिलर उपलब्ध करायेंगे उसी के अनुसार धान की आपूर्ति करेंगे. धान अधिप्राप्ति कार्य में इस बात का पूरा ध्यान रखे की किसी भी सूरत में अग्रिम धान मिलरों के पास न रहे, ताकि पूर्व के धान खरीद में आयी समस्या दोबारा उत्पन्न नहीं हो. निबंधित मिलरों से ही होगी मिलिंगवर्ष 2015-16 में धान खरीद को लेकर जिले में बीएसएफसी के 17 मिलरों का करार हुआ है. इसको लेकर बीएसएफसी प्रबंधक को निर्देश दिया गया कि वह मिलरों से करार की प्रक्रिया को जल्द पूरा करें. साथ ही उसकी प्रति वेबसाइट पर अपलोड करते हुए मिलों को क्रियाशील बनाये. इस काम में मिलरों को जो परिवहन खर्च आयेगा, उसका भुगतान (स्वीकृत परिवहन दर) मिलरों से प्राप्त अभिश्रव के आलोक में बीएसएफसी द्वारा भुगतान किया जायेगा. साथ ही को-ऑपरेटिव बैंक के एमडी को निर्देश दिया गया कि वह इंफोर्समेंट प्रमाण पत्र के साथ प्राप्त एडवाइस पर ही भुगतान सुनिश्चित करें. जिला सहकारिता पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि वह अपने अधीनस्थ पैक्स व व्यापार मंडल के क्रय केंद्र प्रभारियों को खरीदे गये धान के दौरान सीओ द्वारा निर्गत इंफोर्समेंट प्रमाण पत्र प्राप्त कर ही भुगतान के लिए एडवाइस के साथ संलग्न कर को-ऑपरेटिव बैंक के एमडी को भेजे. इसको लेकर डीएसओ सीओ को निर्देश दे. अब तक धान खरीद में पैक्स, व्यापार मंडल व बीएसएफसी क्रय केंद्र से प्राप्त एडवाइस के बदले 70 लाख रुपये का भुगतान किया जा चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें