विपुल अपहरण कांड
मुशहरी (मुजफ्फरपुर) : जदयू जिलाध्यक्ष व पूर्व विधान पार्षद गणेश भारती के रिश्तेदार विपुल के अपहरण मामले में गिरफ्तार पैक्स अध्यक्ष रत्नेश कुमार साह समेत चार लोगों को पुलिस ने शनिवार को जेल भेज दिया. विपुल का अपहरण मुशहरी थाना के तरैरा पोखर के निकट से हुआ था. जिसे बाद में पुलिस ने वैशाली जिला के महनार बिदुपुर से बरामद किया था.
पुलिस ने इस मामले में शुक्रवार को कांटी थाना के दामोदपुर इलाके के पैक्स अध्यक्ष को गिरफ्तार किया था. पूछताछ में उसने घटना में अपनी संलिप्तता को स्वीकार की.
पुलिस ने बताया कि रत्नेश का संपर्क झारखंड के कुख्यात मंटू दास उर्फ कृष्णकांत झा से भी है. थानाध्यक्ष कंचन भाष्कर ने बताया कि घटना के मुख्य अपहरणकर्ता कृष्ण मोहन झा के पिता चकमुरमुर निवासी नंदकिशोर झा, इंद्रजीत कुमार व सुरेश पासवान को भी पैक्स अध्यक्ष के साथ न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है. इन आरोपितों के पास से तीन मोबाइल फोन भी जब्त किया गया है. जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है.
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जब्त मोबाइल के आधार पर गिरोह के मुख्य सरगना और इसमें शामिल अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जायेगी. बता दें कि विपुल के पिता भागलपुर में इंजीनियर है. अपहरण के बाद अपहर्ताओं ने एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी.