विकास व रोहित की आतिशी पारी से भारती क्लब की जीत -एमडीसीए लीग में जीपीसीसी को 84 रन से हराया फोटो::: मैन ऑफ द मैच विकास का संवाददाता, मुजफ्फरपुर एलएस कॉलेज के मैदान पर चल रहे एमडीसीए लीग में शुक्रवार को भारती क्लब ने विकास व रोहित की आतिशी बल्लेबाजी की बदौलत जीपीसीसी को 84 रन के बड़े अंतर से पराजित कर दिया. विकास ने 63 गेंद पर 6 चौके व तीन छक्के की मदद से 84 रन बनाया, जिससे टीम ने 249 रन का बड़ा लक्ष्य बना लिया था. विकास को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. टॉस जीतकर भारती क्लब ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. निर्धारित 35 ओवर में टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 249 रन का स्कोर खड़ा किया. इसमें विकास के 84 रन के अलावा राेहित द्वारा 8 चौके व एक छक्के की मदद से 33 गेंद पर बनाया 57 रन भी महत्वपूर्ण साबित हुआ. चीरंजीवी ने 12, सुशांत ने 29, दीपक ने 23, प्रकाश ने 15 व चंद्र कुमार ने 14 रन बनाया. जीपीसीसी की ओर से सन्नी कुमार व विकास ने 3-3 तथा सन्नी वर्मा व पारितोष ने 1-1 विकेट लिया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीपीसीसी की पूरी टीम 165 रन पर ही आउट हो गयी. सरवर ने 14, कुनाल ने 23, पारितोष ने 3, सैंकी ने 22, सन्नी वर्मा ने 4, शशि ने 9, बिट्टू ने 23, सन्नी कुमार ने 2 व तनवीर ने 11 रन बनाया. दो खिलाड़ी बिना खाता खोले वापस लौट गये, जबकि अतिरिक्त में 34 रन मिले. भारती क्लब की ओर से चंदन ने 3, तुषार व दीपक ने 2-2 तथा मयंक व विकास ने 1-1 विकेट लिया.
BREAKING NEWS
Advertisement
विकास व रोहित की आतिशी पारी से भारती क्लब की जीत
विकास व रोहित की आतिशी पारी से भारती क्लब की जीत -एमडीसीए लीग में जीपीसीसी को 84 रन से हराया फोटो::: मैन ऑफ द मैच विकास का संवाददाता, मुजफ्फरपुर एलएस कॉलेज के मैदान पर चल रहे एमडीसीए लीग में शुक्रवार को भारती क्लब ने विकास व रोहित की आतिशी बल्लेबाजी की बदौलत जीपीसीसी को 84 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement