रंगदारी मांगे जाने की जांच करने पहुंचे एएसपी अभियान औराई. थाना क्षेत्न के शंकरपुर गांव में बिजली निर्माण के कार्य में जुटी कुमार पियूष कंस्ट्रक्संस कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर संदीप कुमार से रंगदारी मांगे जाने के काम बंद कर दी गयी है. काम बंद होने की सूचना के बाद इसकी जांच करने बुधवार को एएसपी अभियान राणा ब्रजेश पहुंचे. एएसपी अभियान राणा ब्रजेश ने प्रोजेक्ट मैनेजर संदीप कुमार से करीब एक घंटे तक बातचीत की. उन्होंने प्रोजेक्ट मैनेजर को काम शुरू करने की भी बात कहीं है. इसके बाद उन्होंने औराई के सर्च अभियान चलाया. हालांकि अभियान में किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है. सुरक्षा मुहैया कराया गया पियूष कंस्ट्रक्संस कंपनी की एएसपी अभियान राणा ब्रजेश ने रंगदारी मांगे जाने के बाद सुरक्षा मुहैया करा दी है. कंस्ट्रक्शन कंपनी के पास पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है. इसके साथ ही थानाध्यक्ष जगो राम को निर्देश दिया है कि हर दो घंटे पर गश्ती की जाय. थानाध्यक्ष ने कहा कि प्रोजेक्ट मैनेजर के बताये हुलिया के आधार पर छापेमारी की जा रही है. काम गुरुवार से चालू किया जायेगा. इस दौरान पुलिस बल तैनात रहेंगे. यहां बता दें कि मंगलवार को दो मोटर साइकिल पर सवार होकर चार युवक कंस्ट्रक्शन कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर के पास पहुंच काम करने के एवज में रंगदारी की मांग की थी. जिसके बाद प्रोजेक्ट मैनेजर ने इसकी सूचना थाना को दी थी.
Advertisement
रंगदारी मांगे जाने की जांच करने पहुंचे एएसपी अभियान
रंगदारी मांगे जाने की जांच करने पहुंचे एएसपी अभियान औराई. थाना क्षेत्न के शंकरपुर गांव में बिजली निर्माण के कार्य में जुटी कुमार पियूष कंस्ट्रक्संस कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर संदीप कुमार से रंगदारी मांगे जाने के काम बंद कर दी गयी है. काम बंद होने की सूचना के बाद इसकी जांच करने बुधवार को एएसपी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement