मुजफ्फरपुर: 16 दिसंबर से 31 दिसंबर के बीच प्राथमिक, माध्यमिक व उच्च विद्यालय के छात्रों के बीच छात्रवृत्ति की राशि का वितरण किया जायेगा. छात्रवृत्ति वितरण का विस्तृत कार्यक्रम सभी विद्यालयों के सूचना पट्ट पर प्रदर्शित होगा.
15 दिनों के अंदर करीब पांच लाख छात्र व छात्राओं के बीच राशि वितरण का लक्ष्य है. मंगलवार को डीएम अनुपम कुमार ने अधिकारियों के साथ छात्रवृत्ति वितरण की तैयारी की समीक्षा के दौरान यह जानकारी दी. कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में एसएसपी सौरभ कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी के साथ अन्य संबंधित विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे.
पांच करोड़ राशि का वितरण : पांच लाख छात्रों के बीच करीब पांच करोड़ राशि का वितरण किया जायेगा. जिले को फिलहाल छात्रवृत्ति वितरण के लिए 2.86 करोड़ राशि मिली है.
इधर, जिला शिक्षा पदाधिकारी को संबंधित प्रखंड के सभी बीडीओ, सीओ, थानाध्यक्ष व बैंक अधिकारियों के साथ बैठक कर कार्ययोजना बनाने को कहा गया है. राशि वितरण के दौरान विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए विद्यालय में पर्याप्त पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करने के निर्देश दिये गये हैं. छात्रों की सुविधा के लिए रविवार को भी राशि का वितरण करने को कहा गया है.
छात्रों की संख्या का होगा सत्यापन : छात्रवृत्ति वितरण के पूर्व छात्रों के वास्तविक संख्या का सत्यापन किया जायेगा. जिला शिक्षा पदाधिकारी को उड़न दस्ता दल गठित कर बारीकी से छात्रों की संख्या की जांच कराने का निर्देश दिया गया है. इधर, छात्रवृत्ति की राशि को सुरक्षित वितरण स्थल तक पहुंचाने के लिए डीएम ने कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये हैं. वितरित की जाने वाली राशि को एक दिन पूर्व बैंक से निकासी कर संबंधित प्रखंड के नजारत में जमा किया जायेगा. बैंकों से राशि निकासी के लिए एलडीएम व अन्य बैंक अधिकारियों को सहयोग करने को कहा गया है.