मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि के दूरस्थ शिक्षा निदेशालय में आगामी परीक्षाएं अब जनवरी के बजाये मार्च में होगी. यह निर्णय उत्तर पुस्तिकाओं की खरीद के लिए डिस्टेंस व पुराने एजेंसी के बीच अनुबंध की अवधि समाप्त हो जाने के कारण लिया गया है. एजेंसी का अनुबंध अक्तूबर माह में ही समाप्त हो चुका है. प्रशासनिक अधिकारी ललन कुमार ने अनुसार, नये अनुबंध के लिए इसी माह निविदा निकाली जायेगी.
तिथि की घोषणा विवि की अनुमति के बाद होगी.
पिछले दिनों एडवाइजरी बोर्ड की बैठक में फैसला लिया गया कि निदेशालय की सभी परीक्षाएं यूजीसी के गाइड लाइन के अनुसार तहत दिसंबर-जनवरी व जुलाई-अगस्त माह में ली जायेगी. इसे वर्ष 2014 से लागू किया जाना था. ऐसे में स्नातक प्रथम, द्वितीय व तृतीय सेमेस्टर, पीजी प्रथम, द्वितीय व चतुर्थ सेमस्टर व व्यावसायिक कोर्स (बीसीए, बीबीए, पीजी डिप्लोमा इन फाइनेंसियल मैनेजमेंट, एमए इन एजुकेशन, बीलिस व एमलिस) के द्वितीय सेमस्टर की परीक्षाएं जनवरी माह में होने की उम्मीद थी. अब ये सभी परीक्षाएं मार्च में होगी. श्री कुमार ने बताया कि इन परीक्षाओं के लिए परीक्षा फॉर्म सात फरवरी से भरे जायेंगे. फिलहाल इन सेमेस्टर के छात्र-छात्रएं निदेशालय के कार्यालय से कोर्स मैटेरियल प्राप्त कर सकते हैं.
फरवरी से मिलेगा फॉर्म
दूरस्थ शिक्षा निदेशालय में अगले सत्र से बीएड की पढ़ाई शुरू होने जा रही है. इसके लिए फॉर्म फरवरी से मिलने शुरू हो जायेंगे. नामांकन फॉर्म की छपाई के लिए भी इसी माह निविदा निकाली जायेगी. एनसीटीइ ने निदेशालय में बीएड कोर्स शुरू करने की अनुमति दी थी. इसके अनुसार निदेशालय एक सत्र में अधिकतम 500 सीटों पर नामांकन ले सकता है. श्री कुमार ने बताया, बीएड कोर्स की सुविधा निदेशालय के साथ-साथ उससे संबद्ध सभी स्टडी सेंटरों में भी उपलब्ध रहेगी.