मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि में वर्षो से खाली पड़े आरक्षित सीटों पर जल्द ही बहाली की प्रक्रिया शुरू हो सकती है. यूजीसी के निर्देश पर विवि ने इसके लिए रिक्त पदों की सूची तैयार करने में जुट गयी है. सूची तैयार होने के बाद विवि प्रशासन राज्यपाल व राज्य सरकार से यूजीसी के पत्र के आलोक में दिशा-निर्देश मांगेगी. वहां से हरी झंडी मिलने के बाद रिक्तियों को भरने की प्रक्रिया शुरू होगी. फिलहाल राज्य सरकार ने विवि में नयी नियुक्तियों पर रोक लगा रखी है.
पिछले दिनों राज्यसभा में शून्य काल के दौरान सांसद डीपी त्रिपाठी ने विश्वविद्यालयों में रिक्त पड़े शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों (एससी, एसटी, ओबीसी सहित अन्य आरक्षित सीटों) का मामला उठाया था.
इसमें उन्होंने पदों के रिक्त रहने के कारण उच्च शिक्षा की गुणवत्ता प्रभावित होने की बात कही थी. इसके बाद सरकार ने यूजीसी से सभी विवि के रिक्त पदों की सूची व उस पर बहाली का निर्देश दिया था. निर्देश के आलोक में यूजीसी के उप सचिव कांता कुमार ने बीआरए बिहार विवि के कुलपति को पत्र लिख कर सभी रिक्तियों को पूरा कर एक माह के अंदर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है.