17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जो मांगे ठाकुर अपने ते सोई सोई देवे

जो मांगे ठाकुर अपने ते सोई सोई देवे पंजाबी समुदाय ने धूमधाम से मनाया लोहड़ीगुरुद्वारा में गुरु ग्रंथ साहब का पाठ, कीर्तन का आयोजनवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर . शहर में बुधवार को धूमधाम से लोहड़ी मनायी गयी. लोगों ने लकड़ियां जला कर आग सेका व परिक्रमा कर एक दूसरे को लोहड़ी की बधाई दी. इस मौके […]

जो मांगे ठाकुर अपने ते सोई सोई देवे पंजाबी समुदाय ने धूमधाम से मनाया लोहड़ीगुरुद्वारा में गुरु ग्रंथ साहब का पाठ, कीर्तन का आयोजनवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर . शहर में बुधवार को धूमधाम से लोहड़ी मनायी गयी. लोगों ने लकड़ियां जला कर आग सेका व परिक्रमा कर एक दूसरे को लोहड़ी की बधाई दी. इस मौके पर आग में मूंगफली, चना व लावा भी भूना गया. रमना स्स्थित गुरुद्वारा में पर्व की शुरुआत अरदास से हुई. गुरु ग्रंथ साहिब के पाठ के बाद रागी जत्था के सुरजन सिंह ने कई कीर्तन को प्रस्तुत कर लोगों को लोहड़ी का संदेश दिया. लख पात साहियां जे सत गुरु नदर करे, जो मांगे ठाकुर अपने ते सोई सोई देवे सहित कई कीर्तन पर श्रोता मुग्ग्ध हो उठे. इस मौके पर पंजाब सिंह, योंगेंद्र सिंह गंभीर मंजीत कौर, सुरेंद्र कौर, महेंद्र कौर बग्गा, सरदार मुस्तार सिंह सेट्टी, डॉ राकेश कुमार, सचिव साईं जी सहित कई लोग मौजूद थेनये जोड़ों ने की आग की परिक्रमालोहड़ी के लिए नये जोड़ों का विशेष महत्व होने के कारण नये जोड़ों में अर्जुन सिंह व श्वेता, गगनदीप व प्रवीण कौर, नवनीत व धन्नों सिंह विशेष रूप से मौजूद हुए. उनलोगों ने सामूहिक रूप से आग में लावा भूना व परिक्रमा की. साथ ही एक दूसरे को रिश्तों की मधुरता के संदेश दिये. इस मौके पर जिन घरों में पहले बच्चे का जन्म हुआ था. उनके परिवार के लोग भी मौजूद थे, उन्होंने भी धूमधाम से लोहड़ी मनायी. रौनक सिंह, विजेंद्र सिंह व जगजीत सिंह भाटिया ने भी लावा भूना व एक दूसरे को मुबारकबाद दी. वसंल हाऊस में गीत नृत्य से मनी लोहड़ीवसंल हाऊस में भी गीत-संगीत व नृत्य के साथ लोहड़ी मनायी गयी. इस मौके पर डीजे साउंड पर युवाओं ने नृत्य प्रस्तुत किया. साथ ही एक दूसरे को बधाई दी. भारत भूषण की ओर से आयोजित समारोह में शहर के कई गण्यमान्य लोग भी शामिल हुए. डॉ पल्ल्वी, डॉ ममता रानी, डॉ तारण राय, प्रद्युम्न प्रसाद, नितीन बंसल, कंचन बंसल, हर्ष केजरीवाल, शिवांगी व शिल्पी मुख्य रूप से शामिल थे. देर रात तक गीत संगीत का घमाल मचा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें