21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेवा पुस्तिका मिली नहीं, कैसे हो वेतन नर्धिारण!

सेवा पुस्तिका मिली नहीं, कैसे हो वेतन निर्धारण!-विद्या बिहार स्कूल में बंद है शिक्षकों की सेवा पुस्तिका -जिले में हजारों शिक्षकों का भुगतान उलझा, बढ़ा आक्रोश संवाददाता, मुजफ्फरपुर जिले में हजारों शिक्षकों का वेतन भुगतान विभागीय लापरवाही में उलझा हुआ है. सरकार के दबाव के बावजूद अभी तक विभाग सभी प्रखंड व पंचायत शिक्षकों का […]

सेवा पुस्तिका मिली नहीं, कैसे हो वेतन निर्धारण!-विद्या बिहार स्कूल में बंद है शिक्षकों की सेवा पुस्तिका -जिले में हजारों शिक्षकों का भुगतान उलझा, बढ़ा आक्रोश संवाददाता, मुजफ्फरपुर जिले में हजारों शिक्षकों का वेतन भुगतान विभागीय लापरवाही में उलझा हुआ है. सरकार के दबाव के बावजूद अभी तक विभाग सभी प्रखंड व पंचायत शिक्षकों का वेतन निर्धारण नहीं कर सका है. पिछले महीने डीपीओ स्थापना का कार्यभार बदलने के क्रम में वेतन निर्धारण भी उलझ गया. शिक्षकों की सेवा पुस्तिका विद्या बिहार स्कूल के एक कमरे में बंद है. अभी तक उसका चार्ज ट्रांसफर नहीं हुआ है. वेतन भुगतान लंबित होने के कारण शिक्षक संगठनों का आक्रोश बढ़ रहा है. संघ के नेताओं ने शीघ्र वेतन भुगतान न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है, जिसको लेकर अधिकारियों की बेचैनी बढ़ गयी है. सरकार ने नियोजित शिक्षकों को नया वेतनमान देते हुए पिछले साल दशहरा तक ही भुगतान करने का आदेश दिया था. विभागीय लापरवाही के चलते दशहरा तक निर्धारण भी नहीं हो सका. हालांकि, कई बार की वार्निंग के बाद विभाग ने तेजी लाते हुए वेतन निर्धारण व भुगतान की प्रक्रिया शुरू की. जिले के करीब 11 हजार शिक्षकों को नया वेतनमान देने के लिए सेवा पुस्तिका मंगाई जाने लगी तब अधिकारियों के सामने यह मामला आया कि कई शिक्षकों की सेवा पुस्तिका बरसों से अपडेट नहीं है. काफी खींचतान के बाद सेवा पुस्तिका अपडेट करते हुए वेतन निर्धारण किया गया. हालांकि, इसमें प्रखंड स्तर पर धन-उगाही का मामला भी सामने आया. सेवा पुस्तिका उपलब्ध कराने का अनुरोध विभाग का कहना है कि डीपीओ स्थापना के कार्यभार में परिवर्तन के समय अवनिंद्र कुमार सिन्हा ने महत्वपूर्ण कागजात हस्तगत कर दिये, लेकिन सेवा पुस्तिका जिस कमरे में रखी गयी है उसकी चाबी उनके पास ही है. डीपीओ स्थापना नीता कुमारी पांडेय ने इस संबंध में डीपीओ माध्यमिक शिक्षा अवनिंद्र कुमार सिन्हा को पत्र लिखकर डीइओ द्वारा लगाये गये लिपिकों को सेवा पुस्तिका उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है. कहा है कि वेतन निर्धारण नहीं होने व वेतन भुगतान में कठिनाई के चलते शिक्षक संघ ने आंदोलन की चेतावनी दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें