मुकेश व पूजा को जेल में उपलब्ध कराया गया था एकांत- मंडल कारा में डीएम ने भी जांच कर सौंपी रिपोर्ट -केंद्रीय जेल अधीक्षक ने जेल आइजी को सौंपी रिपोर्ट- आज हो सकती है जेलर व कक्षपाल पर कार्रवाई – एक जेलर व चार कक्षपाल पर लटकी कार्रवाई की तलवार- शिवहर मंडल कारा में बंद थे मुकेश पाठक व पूजा पाठक- अक्तूबर 2013 में मुकेश पाठक से हुई थी पूजा की शादी- 20 जुलाई 2015 को शिवहर सदर अस्पताल से भाग निकला थाकुमार दीपू,मुजफ्फरपुरपूजा पाठक के गर्भवती होने की जांच पूरी हो गयी है. केंद्रीय जेल अधीक्षक ई जितेंद्र कुमार ने जांच रिपोर्ट जेल आइजी प्रेम सिंह मीणा को सौंप दी है. जांच रिपोर्ट के आधार पर जेल आइजी बुधवार को कार्रवाई करेंगे. सूत्नों के अनुसार, जांच में यह बात सामने आयी है कि संतोष झा का शूटर मुकेश पाठक व पूजा पाठक को शिवहर मंडल कारा में ही एकांत उपलब्ध कराया गया था. दोनों को एक बार नहीं, कई बार एकांत उपलब्ध कराया गया था. इतना ही नहीं, कोर्ट जाने के दौरान भी दोनों को एकांत उपलब्ध कराया गया था. इसमें कारा प्रशासन की मिलीभगत की बात भी सामने आयी है. सूत्नों की मानें तो रिपोर्ट के आधार पर जेलर राजेश कुमार व चार कक्षपाल पर कार्रवाई की तलवार लटक रही है.18 जून 2015 को गर्भवती हुई थी पूजाशिवहर मंडल कारा में पूजा के गर्भवती होने के बाद उसे शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा भेज दी गयी. केंद्रीय कारा से हुई जांच में यह बात सामने आयी कि पूजा 18 जून 2015 को गर्भवती हुई थी. उसकी शादी अक्तूबर 2013 में मुकेश पाठक से हुई थी. पूजा के गर्भवती होने की सूचना के बाद सवाल उठने लगा कि आखिर जेल में पूजा गर्भवती कैसे हुई. हालांकि, पूजा ने स्वीकारा कि उसकी गर्भ में जो बच्च पल रहा है, वह मुकेश पाठक का ही है.20 जुलाई को सदर अस्पताल से फरार हुआ मुकेशमुकेश पाठक 20 जुलाई 2015 को पुलिस को चकमा देकर सदर अस्पताल शिवहर से फरार हो गया था. मुकेश संतोष झा का शूटर बताया जाता रहा है. इस मामले में लापरवाही के कारण ड्यूटी पर तैनात जवानों को निलंबित कर दिया गया. मंडल कारा पर भी सवाल उठे थे. इसको लोग भुला भी नहीं पाये थे कि पूजा के गर्भवती होने की सूचना ने कारा प्रशासन को फिर से सवालों के घेरे में डाल दिया है. बॉक्सडीएम ने भी जांच कर जेल आइजी को सौंपी रिपोर्ट जेल आइजी प्रेम सिंह मीना के निर्देश पर शिवहर डीएम राजकुमार ने मंडल कारा शिवहर जाकर मुकेश पाठक की पत्नी पूजा के गर्भवती मामले की जांच की. उन्होंने जेल के अधिकारियों से पूछताछ की. इस बाबत कैदियों से भी बात की. जांच के दौरान सभी जेल कर्मियों को अलग रखा गया था. डीएम ने मंगलवार की देर शाम जेल आइजी को डीएम ने जांच रिपोर्ट सौंप दी है. डीएम की जांच से जेलकर्मियों हड़कंप मचा है. इस बाबत कुछ भी बताने से मंडल कारा के जेल अधीक्षक व जेलर परहेज करते नजर आये. हालांकि, डीएम ने कहा कि आइजी के निर्देश पर उन्होंने जांच शुरू कर दी है.
BREAKING NEWS
Advertisement
मुकेश व पूजा को जेल में उपलब्ध कराया गया था एकांत
मुकेश व पूजा को जेल में उपलब्ध कराया गया था एकांत- मंडल कारा में डीएम ने भी जांच कर सौंपी रिपोर्ट -केंद्रीय जेल अधीक्षक ने जेल आइजी को सौंपी रिपोर्ट- आज हो सकती है जेलर व कक्षपाल पर कार्रवाई – एक जेलर व चार कक्षपाल पर लटकी कार्रवाई की तलवार- शिवहर मंडल कारा में बंद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement