डीजल सब्सिडी नहीं बांटने वाले बीएओ पर होगी कार्रवाई डीएओ ने आत्मा सभागार में बैठक कर की योजनाओं की समीक्षाबैठक से गायब कृषि समन्वयकों का मानदेय रोका वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरजिला कृषि पदाधिकारी की अध्यक्षता में संयुक्त भवन स्थित आत्मा सभागार में शनिवार को सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी, कृषि समन्वयक व प्रखंड के लिए प्रतिनियुक्त नोडल पदाधिकारी की बैठक की गई. जिसमें पंचायतवार रबी में डीजल अनुदान में प्राप्त आवेदन, सत्यापित आवेदन व कोषागार से राशि निकासी की समीक्षा की गई. कम उपलब्धि वाले बीएओ को कड़ा निर्देश दिया गया. अगले कृषि टास्क फोर्स की बैठक के पूर्व प्राप्त आवेदन का सत्यापन कर बीडीओ को कोषागार से राशि निकासी के लिए एडवाईस तैयार कर भेजना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. बीडीओ कोषागार से राशि निकाल कर अविलंब किसानों के खाते में आरटीजीएस कर सकें. कहा, लापरवाही करने वाले बीएओ पर विभागीय कार्रवाई होगी. कृषि यांत्रिकीकरण योजना में कृषि समन्वयक वार बड़े कृषि यंत्रों के आवेदन पत्र व सत्यापन की समीक्षा की गई. सभी समन्वयकों को निदेश दिया गया. पंचायतवार बड़े यंत्राें का निर्धारित लक्ष्य के अनुसार तीन दिनों में आवेदन पत्र सृजित करने का निर्देश दिया. जैव प्रोत्साहन योजना अंतर्गत पक्का वर्मी बेड व बॉयोगैस संयंत्र स्थापित करने के लिए पंचायत के लक्ष्य के अनुसार आवेदन प्राप्त करने का निर्देश सभी समन्वयकों को दिया गया. लक्ष्य के अनुरूप अभी तक आवेदन नहीं प्राप्त करने वाले कृषि समन्वयकों को कड़ा निर्देश दिया गया. एक सप्ताह के अंदर लक्ष्य के अनुसार उपलब्धि प्राप्त करने को कहा. बिना सूचना स्वेच्छा पूर्वक बैठक में अनुपस्थित रहने वाले कृषि समन्वयकों को 09 जनवरी का मानदेय नो वर्क नो पे के आधार पर रोक दिया गया. इस मौके पर सहायक कृषि पदाधिकारी रसायन मुकेश कुमार, जिला परामर्शी सुनील कुमार शुक्ला, सत्य प्रकाश, सांख्यिकी पर्यवेक्षक राजेश कुमार समेत कई लोग मौजूद थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
डीजल सब्सिडी नहीं बांटने वाले बीएओ पर होगी कार्रवाई
डीजल सब्सिडी नहीं बांटने वाले बीएओ पर होगी कार्रवाई डीएओ ने आत्मा सभागार में बैठक कर की योजनाओं की समीक्षाबैठक से गायब कृषि समन्वयकों का मानदेय रोका वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरजिला कृषि पदाधिकारी की अध्यक्षता में संयुक्त भवन स्थित आत्मा सभागार में शनिवार को सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी, कृषि समन्वयक व प्रखंड के लिए प्रतिनियुक्त नोडल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement