9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कागज पर है अतक्रिमण हटाने का प्लान

कागज पर है अतिक्रमण हटाने का प्लान फोटो : दीपकहर चौक-चौराहों पर अतिक्रमण का खेल जारीनगर निगम नहीं कर रहा है कोई कार्रवाई हर तरफ शहर की सड़कों पर है अवैध कब्जासंवाददाता, मुजफ्फरपुर शहर की सड़कों पर ट्रैफिक जाम की समस्या से तो शहरवासी परेशान हैं ही, उस पर सड़कों के किनारे पर अवैध रूप […]

कागज पर है अतिक्रमण हटाने का प्लान फोटो : दीपकहर चौक-चौराहों पर अतिक्रमण का खेल जारीनगर निगम नहीं कर रहा है कोई कार्रवाई हर तरफ शहर की सड़कों पर है अवैध कब्जासंवाददाता, मुजफ्फरपुर शहर की सड़कों पर ट्रैफिक जाम की समस्या से तो शहरवासी परेशान हैं ही, उस पर सड़कों के किनारे पर अवैध रूप से रखी गिट्टी, बालू, मोरंग और ईंट इस मुसीबत को और भी बढ़ा रही है. यह हाल तब है जब नगर निगम शहर को स्मार्ट सिटी के दौड़ में आगे लाने के लिए आये दिन प्लान बना रहा है. इसके बाद व्यवस्था पटरी पर आने के बजाये दिनों-दिन बिगड़ती जा रही है. ऐसा भी नहीं है कि नगर निगम इससे अनजान है. बकायदा ऐसे लोगों की जानकारी नगर निगम के पास है. इसके बाद भी निगम अवैध अतिक्रमण करने वालों पर हाथ नहीं डाल रहा है. इसकी वजह से नगर निगम को प्रतिदिन लाखों रुपये राजस्व का नुकसान भी हो रहा है. साथ ही अतिक्रमण की वजह से आये दिन सड़कों पर हादसे भी हो रहे हैं.चंदवारा रोड :चंदवारा रोड के आसपास कई स्कूल हैं. इसके बाद भी यहां की सड़क पर अवैध अतिक्रमण का खेल जारी है. रोड के इर्द- गिर्द अवैध रूप से गिट्टी, बालू, मोरंग और ईंट रख दी गयी है. इसकी वजह से स्कूली बच्चों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. छुट्टी के समय बच्चे सड़क के किनारे नहीं सकते. इसकी वजह से जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है. न्यू मार्केट सरैयागंज :सरैयागंज रोड शहर की ह्दय स्थली मानी जाती है. इस रोड पर अतिक्रमण की समस्या नयी नहीं है, लेकिन इस समस्या को अवैध रूप से गिट्टी बालू और मोरंग रखने वालों ने और भी बढ़ा दिया है. इसी रोड के रास्ते लोग गरीबनाथ मंदिर जाते हैं. अवैध अतिक्रमणकारियों की वजह से जाम की स्थिति और बढ़ गयी है, लेकिन नगर निगम की निगाह इस पर नहीं पड़ रही है. स्पीकर चौक :बेहद महत्वपूर्ण चौक होने के कारण यहां पर आवागमन सबसे ज्यादा रहता है. यह सड़क लेनिन चौक, कलमबाग चौक जैसे महत्वपूर्ण चौराहों को जोड़ती है, लेकिन अतिक्रमण करने वालों ने इस सड़क पर भी जमकर मनमानी की है. सड़क किनारे ईट, बालू, मोरंग रखकर जिम्मेदारों का कब्जा जारी है. इसके बाद भी इस पर प्रशासनिक अमले की नजर नहीं पड़ रही है. बना था प्लानकुछ दिनों पूर्व ही कमिश्नर की बैठक में यह मुद्दा बड़ी जोर-शोर से छाया हुआ था. इस पर कमिश्नर ने नगर निगम को अवैध रूप से सड़कों पर गिट्टी, बालू और मोरंग रखने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया था, लेकिन नगर निगम ने उस आदेश को दरकिनार करते हुए. अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाये हैं. दंड व सजा का है प्रावधाननगर निगम क्षेत्र में सड़क पर बालू, ईंट, गिट्टी रखना अतिक्रमण की श्रेणी में आता है. सड़क अतिक्रमण से मुक्त रहे, नागरिक व प्रशासन का दायित्व है. जनता के हितों की अनदेखी कर ऐसा करना दंड व सजा की श्रेणी में आता है. कानून के जानकारों की मानें तो एेसे अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई हो सकती है, लेकिन नगर निगम की उदासीनता ऐसे लोगों को शह देने का काम रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें