10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सं::: एक दिवसीय बैंक हड़ताल से एक हजार का कारोबार प्रभावित

सं::: एक दिवसीय बैंक हड़ताल से एक हजार का कारोबार प्रभावितफोटो दीपक :: – एसबीआइ व ग्रामीण बैंक को छोड़ सभी बैंक रहे बंद- ऑल इंडिया बैंक इंप्लाइज यूनियन के आह्वान पर हुई हड़ताल- जिले में करीब ढ़ाइ सौ करोड़ का कारोबार रहा प्रभावितसंवाददाता, मुजफ्फरपुरस्टेट बैंक प्रबंधन द्वारा उसके सहायक बैंकों में कर्मचारी विरोधी नीति […]

सं::: एक दिवसीय बैंक हड़ताल से एक हजार का कारोबार प्रभावितफोटो दीपक :: – एसबीआइ व ग्रामीण बैंक को छोड़ सभी बैंक रहे बंद- ऑल इंडिया बैंक इंप्लाइज यूनियन के आह्वान पर हुई हड़ताल- जिले में करीब ढ़ाइ सौ करोड़ का कारोबार रहा प्रभावितसंवाददाता, मुजफ्फरपुरस्टेट बैंक प्रबंधन द्वारा उसके सहायक बैंकों में कर्मचारी विरोधी नीति कैरियर प्रोग्रेस स्कीम (सीपीएस) को जबरन लागू करने को लेकर ऑल इंडिया बैंक इंप्लाइज यूनियन (एआइबीइए) के आह्वान पर शुक्रवार को बैंकों की एक दिवसीय हड़ताल हुई. जिसमें एसबीआइ व ग्रामीण बैंक को छोड़ सभी बैंक शामिल हुए. इस हड़ताल से जिले में करीब 250 करोड़ से अधिक व उत्तर बिहार में करीब एक हजार करोड़ कारोबार प्रभावित रहा. वहीं सुबह दस बजे से ही यूनियन नेताओं की टीम ने शहर में घूम-घूमकर आइसीआइसीआइ, एक्सिस, एसबीआइ गोला शाखा सहित तमाम निजी व सरकारी बैंकों को बंद कराया. इसके बाद बैंक ऑफ इंडिया पंकज मार्केट की मुख्य शाखा के बाहर प्रदर्शन किया. मुख्य वक्ताओं में बीपीबीइए के महामंत्री चंदन कुमार, चेयरमैन एसएन सिंह, केनरा बैंक के एमडी सिंह, संजय कुमार, पीएनबी के पीएन ठाकुर, मनोज कुमार, सिंडिकेट बैंक के हरि कृष्ण सिन्हा, मनोज कुमार, बीओआइ के संजय कुमार, कुमार गौरव, पंकज कुमार ठाकुर आदि सहित विभिन्न बैंक यूनियन के नेता शामिल थे. वहीं अघोरिया चौक स्थित पीएनबी मंडल कार्यालय पर पीएनबीइयू बिहार संयुक्त सचिव अनुप कुमार सिन्हा, उपाध्यक्ष पीएन ठाकुर, रागिनी कुमारी, विनिता, मनोज कुमार, मोनिषा कुमारी आदि सदस्यों ने प्रदर्शन किया. इसके अलावा अखाड़ाघाट रोड बीओबी क्षेत्रीय कार्यालय, जिला स्कूल रोड इलाहाबाद बैंक मंडल कार्यलय, भगवानपुर सेंट्रल बैंक क्षेत्रीय कार्यालय, एचडीएफसी कलमबाग सहित तमाम बैंकों के कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन जारी रहा. बयान- इस हड़ताल से उत्तर बिहार में करीब एक हजार करोड़ का कारोबार प्रभावित हुआ. यह एक दिन की बंदी थी, लेकिन इसके बाद अगले दो दिनों तक बैंक बंद रहेगा. इसका अच्छा खासा असर पूरे बाजार पर पड़ा. इससे आम लोगों काे भी परेशानी हुई ——– मोती लाल छापड़िया, अध्यक्ष, नॉर्थ बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें