Advertisement
नो पार्किंग में ऑटो रोका तो संघ नेता पर जुर्माना
व्यवस्था. ट्रैफिक कंट्रोल पर बैठक में डीएम ने दिया निर्देश मुजफ्फरपुर : ट्रैफिक कंट्रोल को लेकर डीएम धर्मेंद्र सिंह ने एक बार फिर अधिकारियों के साथ गुरुवार को गहन मंथन किया. इसमें अतिक्रमण, फुटपाथी दुकान की शिफ्टिंग व ऑटो के रूट निर्धारण पर विस्तार से चर्चा हुई. ऑटो के बेतरतीब परिचालन के कारण शहर के […]
व्यवस्था. ट्रैफिक कंट्रोल पर बैठक में डीएम ने दिया निर्देश
मुजफ्फरपुर : ट्रैफिक कंट्रोल को लेकर डीएम धर्मेंद्र सिंह ने एक बार फिर अधिकारियों के साथ गुरुवार को गहन मंथन किया. इसमें अतिक्रमण, फुटपाथी दुकान की शिफ्टिंग व ऑटो के रूट निर्धारण पर विस्तार से चर्चा हुई.
ऑटो के बेतरतीब परिचालन के कारण शहर के ट्रैफिक की आ रही समस्या के मद्देनजर डीएम ने स्पष्ट आदेश दिया कि सड़क पर यात्री को उतारने व चढ़ाने वाले ऑटो चालकों पर अब सख्ती बरती जायेगी. अब सीधे ऑटो संघ के नेेता को ऐसे मामलों पर पांच हजार रुपये जुर्माना किया जायेगा. यातायात एडवाइजरी कमेटी द्वारा ऑटो रूट निर्धारण के प्रस्ताव के अनुसार रूट निर्धारण करने की बात कही गई. बैठक में नगर आयुक्त, एसडीओ पूर्वी, सिटी एसपी, डीटीओ सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.
अतिक्रमण हटाने के लिए 72 घंटे की मोहलत
सरैयागंज व गोलारोड में अतिक्रमण मुक्त करने के लिए डीएम ने अधिकारियों को 72 घंटे का समय दिया है. इधर सभी संबंधित थानों को दोबारा अतिक्रमण लगाने वालों पर जुर्माना करने की कार्रवाई शुरू करने को कहा गया है. नगर निगम की ओर से लगाये गये बोर्ड के बाहर अतिक्रमण करने वालों का सामान जब्त करते हुए पांच सौ रुपये जुर्माने का आदेश दिया गया. सार्वजनिक स्थल पर अतिक्रमण के मामले में धारा 133 के तहत कार्रवाई की जायेगी.
आज लगेगा वनवे व टूवे का
बोर्ड : नगर आयुक्त ने बताया की शुक्रवार से शहर में वनवे टूवे, जेब्रा क्रॉसिंग का बोर्ड लगवा दिया जायेगा. डीटीओ को शहर में पांच स्थानों पर वाहन जांच अभियान जारी रखने को कहा गया. वहीं स्कूल संचालक के साथ बैठक कर शहर में छोटे वाहनों के संचालन पर सहमति बनाने का निर्देश दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement