ट्रांसफाॅर्मर की चोरी, जेई कार्यालय पर प्रदर्शनसकरा. अलीसराय गांव में बुधवार की रात चोरों ने ट्रांसफॉर्मर गायब कर दिया. इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने मुखिया नकी अहमद के नेतृत्व में गुरुवार को सुजावलपुर चौक पर स्थित बिजली कार्यालय का घेराव किया. वे शीघ्र उक्त स्थल पर ट्रांसफार्मर लगाये जाने की मांग कर रहे थे. जेई ने समझा-बुझाकर उन्हें शांत कराया. ग्रामीणों का कहना था कि देर रात ट्रांसफॉर्मर की चोरी हुई. इससे करीब दो सौ परिवारी बिजली गुल हाे गयी है. ग्रामीणों ने जेई को आवेदन दिया. घेराव में राजेश राम, अजय राम, सुधेश्वर राम, शिवचंद्र प्रसाद, राजदेव प्रसाद आदि थे. 32 इंदिरा आवास लाभुकों को नोटिससकरा. राशि उठाव कर भी इंदिरा आवास नहीं बनवाने वाले लाभुाकों की परेशानी बढ़ सकती है. बीडीओ राहुल कुमार ने वर्ष 2010 से 2015 तक इंदिरा आवास की राशि का उठाव कर आवास नहीं बनवाने वाले 32 सौ लाभुकों को नोटिस जारी किया है. बीडीओ ने बताया कि 22 सौ लाभुकों को सफेद व एक हजार लाभुकों को लाल नोटिस भेजा जा रहा है. उजला नोटिस भेजे जाने के बाद भी आवास नहीं बनवाने वाले को लाल नोटिस दिया जायेगा. दो बार लाल नोटिस भेजे जाने पर भी आवास नहीं बनवाने वाले पर प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी. पैसे वापस लिये जायेंगे. लंबित योजनाएं पूरी करेंमुरौल. सांसद आदर्श ग्राम योजना की समीक्षा को लेकर बीडीओ कक्ष में प्रखंड स्तरीय अधिकारियों की बैठक गुरुवार को बीडीओ दीपक राम की अध्यक्षता में हुई. इसमें सांसद अनिल सहनी के गोद लिये पिलखी गजपति पंचायत के सभी विभागों से कुल 35 योजनाओं का प्रतिवेदन मांगा गया. लंबित योजनाओं को प्राथमिकता देकर पूरा कराने को कहा गया. बैठक में कई अधिकारी थे. इश्क के चक्कर में पहुंचे युवक को पुलिस के हवाले कियासकरा. थाना क्षेत्र के मथुरापुर गांव में बुधवार की रात अपनी रिश्तेदारी में पहुंचे युवक को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. रात भर थाना में रखने के बाद गुरुवार की दोपहर पुलिस ने उसे छोड़ दिया. ग्रामीणों का आरोप था कि वह युवक गांव की एक लड़की के चक्कर में पहुंचा था. वहीं युवक ने बताया कि उसे सुजावलपुर चौक से उसके भाइ का रिश्तेदार गांव ले गया. वहां जाने पर झूठा आरोप लगाकर पुलिस के हवाले कर दिया. सकरा पुलिस ने बताया कि युवक को डांट फटकार कर छोड दिया गया है.हादसे में सकरा बीएओ जख्मीसकरा. थाना क्षेत्र के सकरा सबहा सड़क पर गुरुवार की शाम बाइक की टक्कर से सकरा बीएओ मोहित चंद पासवान गंभीर रूप से घायल हो गये. उन्हें रेफरल अस्पताल में भरती कराया गया है. घटना के बारे में बताया गया कि वे अपनी बाइक से सबहा की ओर जा रहे थे. विपरीत दिशा से आ रही बाइक से ठोकर लग गयी. विधवा का घर जलासकरा. थाना क्षेत्र के नारायणपुर साह गांव में गुरुवार को आग लगने से बेबी देवी की झोपड़ी जल गयी. इसमें पच्चीस हजार की संपत्ति नष्ट हो गयी. उप सरपंच अवधेश प्रसाद सिंह ने बताया कि ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. सीओ व थाना काे सूचना दी गयी है.
BREAKING NEWS
Advertisement
ट्रांसफॉर्मर की चोरी, जेई कार्यालय पर प्रदर्शन
ट्रांसफाॅर्मर की चोरी, जेई कार्यालय पर प्रदर्शनसकरा. अलीसराय गांव में बुधवार की रात चोरों ने ट्रांसफॉर्मर गायब कर दिया. इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने मुखिया नकी अहमद के नेतृत्व में गुरुवार को सुजावलपुर चौक पर स्थित बिजली कार्यालय का घेराव किया. वे शीघ्र उक्त स्थल पर ट्रांसफार्मर लगाये जाने की मांग कर रहे थे. जेई ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement