मुजफ्फरपुर: शहर के तीन कोठिया मोहल्ले में गुरुवार की देर रात शेरपुर निवासी अचिन सरकार उर्फ टिंकू की चाकू मार कर हत्या कर दी गयी. अचिन अपराधी प्रवृत्ति का बताया जाता है. हत्या के बाद शव को पास ही जेल अधीक्षक के कैंपस में फेंक दिया गया.
शुक्रवार सुबह सूचना मिलने पर मिठनपुरा पुलिस ने शव जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. वहीं, इस मामले में अचिन की साली को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. पूछताछ में उसने हत्याकांड के पीछे की कहानी उगल दी है. हत्या में उसकी बहन, दोनों भाइयों के अलावा उनका एक दोस्त भी शामिल था. पुलिस अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की सुबह मिठनपुरा थानाध्यक्ष बीसी लाल को सूचना मिली, जेल अधीक्षक जितेंद्र कुमार के कैंपस के पिछले भाग में चाहरदीवारी के पास एक शव पड़ा है. इस पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. थानाध्यक्ष, दारोगा बबन बैठा, अभिषेक कुमार मौके पर पहुंचे. इसी बीच नगर डीएसपी उपेंद्र कुमार, नगर थानाध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद, अहियापुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार शर्मा भी मौके पर पहुंच गये. खबर फैलते ही सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गयी. शव के पास खून के धब्बे दिखाई पड़े थे. कैंपस की चाहरदीवारी पर भी खून के निशान मिले. छानबीन में मृतक की पहचान अचिन सरकार उर्फ टिंकू के रूप में हुई. पूछताछ में पता चला कि वह अक्सर मोहल्ले में अपनी साली रोजी सरकार के घर आता-जाता था.
इसका पता चलते ही रोजी के घर की तलाशी ली गयी. वहां पहुंचते ही पुलिस चौंक पड़ी. रोजी के कमरे में भी खून के छींटे दिखाई पड़ रहे थे. बिछावन को पानी से धो दिया गया था. पुलिस ने रोजी को हिरासत में ले लिया. उसने पुलिस को बताया, अचिन की हत्या उसके कमरे पर की गयी है. इसमें उसकी मां लक्ष्मी देवी, बहन ज्योति, भाई मुकेश व मनीष सहित अविनाश शामिल हैं. रोजी ने बताया कि उसके मायके के लोग जेपी कॉलोनी चंदवारा में रहते हैं. भाई मनीष पंकज मार्केट व मुकेश जूरन छपरा स्थित निजी नर्सिग होम में काम करते हैं. सूचना मिलते ही पुलिस ने जेपी कॉलोनी में छापेमारी की, लेकिन लक्ष्मी के घर ताला लटका था.
नगर डीएसपी ने पंकज मार्केट व जूरन छपरा रोड नंबर तीन स्थित नर्सिग होम में भी छापेमारी की, लेकिन मनीष व मुकेश का कोई सुराग नहीं मिला. देर रात तक दारोगा अभिषेक कुमार के बयान पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली थी. थानाध्यक्ष बीसी लाल खुद पूरे मामले की जांच कर रहे थे. इधर, देर शाम पटना से आयी एफएसएल टीम व श्वान दस्ता ने घटनास्थल का मुआयना कर खून के नमूने एकत्र किये हैं.