मुजफ्फरपुर: शहर की सफाई में पर्याप्त ट्रैक्टर लगाये जायेंगे. एमआरडीए कार्यालय में मेयर वर्षा सिंह की अध्यक्षता में हुई सशक्त स्थायी समिति की बैठक में इसको लेकर कई निर्णय लिये गये. भाड़े पर लिये जाने वाले ट्रैक्टर को लेकर रेट भी तय कर दिया गया है. इसके तहत 600 रुपये रोज पर ट्रैक्टर रखे जायेंगे. निदान के छोड़ने के बाद एक सप्ताह से रेट तय नहीं होने के कारण भाड़े पर ट्रैक्टर मिलने में परेशानी हो रही थी. इससे सफाई प्रभावित हो रही थी.
इसके अलावा सफाई के लिए 50 रिक्शा ठेला व 100 हाथ ठेलों की खरीदारी होगी. बैठक में लिये गये निर्णय के तहत वार्ड जमादार व सफाई कर्मियों की रोज हाजिरी वार्ड पार्षद के आवास पर बनेगी. एक ट्रैक्टर की जवाबदेही जमादार पर होगी. अनुबंध पर बहाली के बाद हर वार्ड में 10-10 सफाई कुली दिये जायेंगे. सफाई कर्मियों के 565 पद स्वीकृत हैं. इसके साथ 250 कुली और रखे जायेंगे. स्वीकृत पदों के लिए सरकार से अनुमोदन लिया जायेगा.
यह भी बताया गया कि अनुबंध पर बहाल सफाई कर्मचारी का भुगतान सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट की राशि से किया जायेगा. बहाल हुए कर्मचारी एक सप्ताह के भीतर छुट्टी लेते हैं तो उनकी बहाली रद्द कर दी जायेगी. बैठक में डिप्टी मेयर सैयद माजिद हुसैन, नगर आयुक्त सीता चौधरी, समिति के सदस्य सह पार्षद राजा विनीत कुमार, दीपलाल राम, मोहम्मद अब्दुल्लाह, विजय कुमार झा उपस्थित थे.
स्व कर के लिए मेयर व नगर आयुक्त अधिकृत : स्थायी समिति की बैठक में स्व कर को लेकर मेयर व नगर आयुक्त को फैसले के लिए अधिकृत किया गया है. बता दें कि पहले से भी इसकी प्रक्रिया चल रही है.
शहरी क्षेत्र का कोई भी होल्डिंग स्वामी निगम कार्यालय से स्व कर फॉर्म लेकर अपने मकान की मापी दर्ज कर निगम में जमा करा सकता है. इसके बाद गृहस्वामी की ओर से दी गयी जानकारी की जांच कर इसे लागू किया जाता है. पहले भी स्व कर को लेकर फैसला लिया गया था.