मुजफ्फरपुर: शिक्षण संस्थानों के चुनाव में मदद के लिए ओमेगा ने टॉल फ्री नंबर जारी करने का निर्णय लिया है. छात्र टॉल फ्री नंबर पर बिहार समेत पूरे देश के शिक्षण संस्थानों के बारे में जानकारी ले सकते हैं. ओमेगा के मार्केटिंग हेड विवेक कुमार का कहना है कि आज औद्योगिकीकरण के युग में शिक्षा पैसे कमाने का जरिया बन गया है.
इस कारण छात्रों को ठगे जाने की संभावना अधिक बनी रहती है. छात्र टॉल फ्री नंबर पर अनुभवी व पुराने शैक्षणिक संस्थानों का चयन कर सकते हैं. इससे छात्रों का भविष्य बेहतर बन सकता है. छात्रों को शिक्षण संस्थानों में सभी शिक्षकों को पढ़ाने की कुशलता का विशेष ध्यान रखना चाहिए. छात्रों को शिक्षकों के पढ़ाने के तौर तरीकों के बारे में जानकारी मिलती है. शैक्षणिक संस्थानों का पिछला परिणाम जानने का पूरा प्रयास छात्रों को करने की जरूरत है. नामांकन से पहले यह बात जान लेने से संस्थानों की क्षमता के बारे में सही जानकारी मिलती है.
संस्थानों की शैक्षणिक प्रक्रिया व शिक्षा के स्नेत का ख्याल रखना चाहिए. वहीं, आधारभूत संरचना भी छात्रों को आगे बढ़ने के लिए काफी मददगार साबित होती है. संस्थानों के चयन में फी की जानकारी भी काफी अहम है. कई कोचिंग संस्थानों में छात्रों से अधिक फी पर ध्यान दिया जाता है. स्कॉलर फी के आधार पर भी शिक्षण संस्थानों का अध्ययन कर सकते हैं.