21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब चलती ट्रेनों में चार घंटे के अंतराल पर होगी सफाई

अब चलती ट्रेनों में चार घंटे के अंतराल पर होगी सफाई एसी बोगी में एयरफ्रेशनर का होगा छिड़काव बोगियों में ओबीएचएस पर्यवेक्षक होंगे नियुक्त संवाददाता, मुजफ्फरपुरचलती ट्रेनों में साफ-सफाई की सुविधा (ओबीएचएस) शुरू की गयी है. अब रेलयात्रियों को ट्रेनों में गंदगी से रू-ब-रू नहीं होना पड़ेगा. इसके तहत चलती ट्रेनों में सफाई होगी. सफाई […]

अब चलती ट्रेनों में चार घंटे के अंतराल पर होगी सफाई एसी बोगी में एयरफ्रेशनर का होगा छिड़काव बोगियों में ओबीएचएस पर्यवेक्षक होंगे नियुक्त संवाददाता, मुजफ्फरपुरचलती ट्रेनों में साफ-सफाई की सुविधा (ओबीएचएस) शुरू की गयी है. अब रेलयात्रियों को ट्रेनों में गंदगी से रू-ब-रू नहीं होना पड़ेगा. इसके तहत चलती ट्रेनों में सफाई होगी. सफाई प्रत्येक चार घंटे के अंतराल पर होगी. 22 बजे से सुबह पांच बजे तक सफाई कार्य बंद रहेगा. सोनपुर मंडल की कई महत्वपूर्ण ट्रेनों में यह सुविधा होगी. इसमें राप्ती सागर एक्सप्रेस, सप्तक्रांति सुपरफास्ट, वैशाली सुपरफास्ट, बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस व यशवंतपुर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस ट्रेन शामिल है. ट्रेनों की सभी बोगियों के शौचालय में सफाई, फ्लोर मॉपिंग एवं विसंक्रमण का छिड़काव किया जायेगा. वहीं एसी बोगी के शौचालय में साबुन व टिशु पेपर की व्यवस्था होगी. साथ ही एसी बोगी में एयरफ्रेशनर का भी छिड़काव किया जायेगा. बोगियों में कूड़ेदान की सफाई के साथ मच्छर निरोधक दवा का भी छिड़काव किया जायेगा. बोगियों में ओबीएचएस पर्यवेक्षक नियुक्त किये गये हैं. वहीं सोनपुर कंट्रोल का नंबर भी दिया गया है. यहां दें सुझाव :रेलयात्री शिकायत व सुझाव एसएमएस के माध्यम से 09771429460 नंबर पर दे सकते हैं. ई-मेल (id: sonpurcontrol@gmail.com) पर भी शिकायत व सुझाव भेजा जा सकता है. ऑनबोर्ड सफाई का प्रयोग सर्वप्रथम कोचिंग डिपो, पुरी में किया गया था. इसका परिणाम अच्छा मिलने के बाद इसे मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों में यह सुविधा शुरू की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें