21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चारों ओर असुरक्षा व भय का माहौल : माले

चाराें ओर असुरक्षा व भय का माहौल : माले समाहरणालय पर भाकपा माले का धरना वर्तमान सरकार सुशासन के नाम पर फेल फोटो संवाददाता, मुजफ्फरपुर नयी सरकार में चारों ओर असुरक्षा व भय का माहौल है. जिले में हाल के दिनों में कई व्यवसायियों की हत्या हुई है. हाजीपुर में इंजीनियर अंकित व दरभंगा में […]

चाराें ओर असुरक्षा व भय का माहौल : माले समाहरणालय पर भाकपा माले का धरना वर्तमान सरकार सुशासन के नाम पर फेल फोटो संवाददाता, मुजफ्फरपुर नयी सरकार में चारों ओर असुरक्षा व भय का माहौल है. जिले में हाल के दिनों में कई व्यवसायियों की हत्या हुई है. हाजीपुर में इंजीनियर अंकित व दरभंगा में दो इंजीनियरों की हत्या से लोग स्तबध है. सरेआम लूट व अपराध से लोग त्रस्त हैं. वर्तमान सरकार सुशासन व सुरक्षा के नाम पर फेल है. अपराध के विरोध में जो लोग सड़क पर उतर रहे हैं, उन्हें झूठे मुकदमे में फंसाया जा रहा है. यह मुख्यमंत्री के दावे पर गंभीर सवाल उठाता है. यह बातें मंगलवार को समाहरणालय में भाकपा माले की ओर आयोजित धरना को संबाेधित करते हुए वक्ताओं ने कही. धरना के बाद बढ़ते अपराध पर रोक लगाने को लेकर मुख्यमंत्री के नाम डीएम को ज्ञापन सौंपा. इसमें बताया कि जनता के सवाल पर आंदोलन करने वाले नेताओं व कार्यकर्ताओं को फंसाया जा रहा है. इसे जल्द खारिज किया जाये. धरना स्थल पर सिवान से माले के विधायक सत्यदेव राम, इंकलाबी नौजवान सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमरजीत कुशवाहा, भोजपुर में माले नेता मनोज मंजिल के पर से फर्जी मुकदमा वापस लेने व जेल से रिहा करने का प्रस्ताव पारित किया गया. वक्ताओं में माले नेता कृष्ण मोहन, खेमस नेता शत्रुघ्न सहनी, रामनंदन पासवान, रामबालक सहनी, सकल ठाकुर, वीरेंद्र पासवान, मनोज यादव, रामबली मेहता, टुना झा, शर्मिला देवी, उमेश भारती, परशुराम पाठक, तैय्यब अंसारी आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें