14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पस्तिौल व कारतूस के साथ तीन युवक धराये

पिस्तौल व कारतूस के साथ तीन युवक धराये चोरी की पल्सर बाइक भी बरामद अहियापुर पुलिस को मिली कामयाबी दो पिस्तौल, एक खोखा, आठ जिंदा कारतूस व चार मोबाइल बरामद चंदन बखरी मोड़ के समीप बाइक के साथ खड़े थे युवक गिरोह में 14 लोग शामिल संवाददाता, मुजफ्फरपुरअहियापुर पुलिस ने गश्ती के दौरान चंदन बखरी […]

पिस्तौल व कारतूस के साथ तीन युवक धराये चोरी की पल्सर बाइक भी बरामद अहियापुर पुलिस को मिली कामयाबी दो पिस्तौल, एक खोखा, आठ जिंदा कारतूस व चार मोबाइल बरामद चंदन बखरी मोड़ के समीप बाइक के साथ खड़े थे युवक गिरोह में 14 लोग शामिल संवाददाता, मुजफ्फरपुरअहियापुर पुलिस ने गश्ती के दौरान चंदन बखरी मोड़ के समीप से तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवकों के पास से दो पिस्तौल, एक खोखा व आठ जिंदा कारतूस समेत चार मोबाइल बरामद हुए हैं. गिरफ्तार युवक नीरज कुमार सहबाजपुर, राजा कुमार चकमोहम्मद व अंबूज कुमार ताराजीवर हथौड़ी निवासी हैं.पुलिस ने एक पल्सर बाइक भी जब्त कर लिया है, जो चोरी की बतायी जा रही है. सभी युवक एनएच 57 पर लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देते थे. रविवार को प्रेस वार्ता कर एसएसपी रंजीत कुमार मिश्राने बताया कि शनिवार की रात सात बजे अहियापुर थाने की गश्ती गाड़ी चंदन बखरी मोड़ के समीप पहुंची. चंदन बखरी मोड़ के समीप बाइक लगा तीन युवक खड़े थे. पुलिस की गाड़ी देख सभी भागने लगे. पुलिस ने खदेड़ कर तीनों को पकड़ लिया. उसके बाद युवकों की तलाशी ली गयी. नीरज कुमार के कमर से एक लोडेड पिस्तौल व दो जिंदा कारतूस बरामद हुए. वहीं राजा कुमार के कमर से भी पिस्तौल व दो जिंदा कारतूस बरामद हुए. पुलिस तीनों युवकों को गिरफ्तार कर थाने ले आयी. तीनों से सख्ती से पूछताछ की गयी. पूछताछ में तीनों ने कई घटनाओं ने अपनी संलिप्तता स्वीकारी है तीनों एनएच 57 पर वह लूट की घटना को अंजाम देने के लिए सभी एकत्र हुए थे. बरामद पल्सर बाइक भी चारी की है. पुलिस ने पूछताछ के बाद तीनों को जेल भेज दिया है. वहीं उसके साथियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.2014 से ही अपराध जगत में शामिल एसएसपी ने बताया कि अहियापुर के चंदन बखरी मोड़ के समीप से गिरफ्तार नीरज, राजा व अंबूज वर्ष 2014 से ही लूट की घटनाओं को अंजाम देते आ रहे हैं. नीरज ने पूछताछ में बताया है कि सहवाजपुर में ही उसकी दोस्ती मुरारी कुमार, राजा कुमार, रौशन कुमार से हुई. सभी के साथ खाना-पान होने लगा. मुरारी पहले से ही राहगीरों से लूटपाट कर रहा था. मुरारी ने अपने दोस्त हिमांशु कुमार, धमेंद्र कुमार से उसका संपर्क कराया. नीरज ने बताया कि करीब सात माह पहले उसने पहली घटना को अंजाम दिया. उसने राजा के साथ मिलकर झपहां के समीप ग्लैमर बाइक लूटी थी. लूटपाट की बनायी थी योजना नीरज ने बताया है कि बाजार से घर लौटने वाले को निशाना बनाने की याेजना बनायी थी. उसके बाद से झपहां एनएच 77 के समीप बाजार से आने वाले साइकिल सवार से पिस्तौल का दिखा कर लूटपाट करने लगे. मुरारी कुमार व राजा ठाकुर ने बोचहां के मुरादपुर ओवरब्रिज के समीप एक व्यापारी से पचीस हजार नकद व मोबाइल लूट लिये. 26 मार्च को मुरादपुर ओवर ब्रिज के समीप पल्सर बाइक से हिमांशु व मुरारी ने एक राहगीर से बैग लूटा. चार सितंबर को मुरारी कुमार व राजा ठाकुर ने पहाड़पुर एनएच 28 के समीप उज्जीवन फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से पैसे से भरा बैग लूट लिये. बैग लूटने के बाद सभी दरभंगा रोड की ओर भाग निकले. नीरज बताया कि शहर के मिठनपुरा थाना क्षेत्र में भी लूट की घटना को अंजाम देते थे. चार नवंबर को रात्रि दस बजे के करीब इन अपराधियों ने पिस्तौल दिखा कर पानी टकी चौक पर एक राहगीर से मोबाइल लूट था. छह नवंबर को नीरज व अंबूज ने मिठनपुरा थाने के लक्ष्मीनगर में एक महिला से बैग व गले से चेन छीन लिये. तीन युवकों ने दो दर्जन से अधिक बाइक लूट की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है. बैंककर्मी व रमन राय को मारी थी गोली पूछताछ में नीरज ने बताया है कि बैंककर्मी व दिग्विजय कुमार यादव को उनलोगों ने ही गोली मारी थी. गोली लगने से बैंककर्मी की मौत हो गयी थी, जबकि दिग्विजय कुमार यादव इलाज के बाद बच गये थे. तीन दिसंबर को गणपति विवाह भवन के समीप राजा कुमार व राजा ठाकुर रात्रि के करीब दस बजे मोबाइल दुकानदार दिग्विजय कुमार से मोबाइल का झोला लूट रहे थे. इसी बीच अपने घर के कैंपस से रमण राय ने शोर मचाते हुए उनकी बाइक को रोकने का प्रयास किया था. इसके बाद राजा ठाकुर ने उन्हें गोली मार दी थी. वहीं अहियापुर में बैंककर्मी को बाइक से ओवर टेक करके उससे लूटपाट की और गोली मार दी. 11 अक्तूबर को बेला स्थित किराना दुकानदार को गोली मार दस हजार रुपये राजा कुमार व नीरज ने ही लूटे थे. नगर थाना के महिला शिल्पकला के समीप राजा कुमार, मुरारी व अंबूज ने व्यापारी को गोली मार कर पचास हजार रुपये भी लूट लिये थे. पूछताछ में तीनों ने बताया कि इनके गिरोह में 14 लोग शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें