पैक्सोंं को की राशि नहीं देने पर प्रबंध निदेशक का वेतन रूका – रविवार को आरटीजीएस के माध्यम से पैक्सों को मिलेगी राशि – प्रति दिन दस किसानों से खरीद करनी होगी धान उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुरधान खरीदने के लिए पैक्सों कों राशि उपलब्ध नहीं कराने पर डीएम धर्मेद्र सिंह ने सहकारिता बैंक के प्रबंध निदेशक के वेतन पर रोक लगा दी है. यही नहीं सहकारिता बैंक के शाखाओं को रविवार को खुलवा कर आरटीजीएस के माध्यम से राशि उपलब्ध कराने का निर्देश प्रबंधक निदेशक को दिया गया है. धान अधिप्राप्ति को लेकर हुई समीक्षा बैठक में डीएम ने जिला सहकारिता पदाधिकारी को प्रखंडों का भ्रमण कर धान क्रय करवाने की कार्रवाई करने को कहा. डीसीओ ने बताया कि 175 पैक्सों से धान खरीद की जा रही है. धान नहीं खरीदने पर 32 पैक्सों को नोटिस किया गया है. सोमवार तक सभी व्यापार मंडल को सक्रिय करने व कम से कम दस किसानों से धान खरीद करा सुनिश्चित कराने को कहा है. बैठक में अपर समाहर्ता अपादा प्रबंधन सुशांत कुमार व जिला सांखयिकी पदाधिकारी रश्मि कुमारी उपस्थित थी.बिचौलिया के पास कूपन मिला मो एमओ पर एफआइआर आपूर्ति विभाग के समीक्षा करते हुए डीएम ने राज्य खाद्य निगम के जिला प्रबंधक को नबंवर महीने का आनाज डीलरों को विमुक्त करने का आदेश दिया. सभी एमओ को कूपन वितरण की जांच करने का टास्क देते हुए चेतावनी दिया गया कि यदि कूपन बिचौलिया के पास पाया गया तो सीधे प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी. कूपन वितरण न होने की जिम्मेदारी एसडीओ की होगी. कूपन प्रखंड में वापस आने पर ही खाद्यान्न का आवंटन किया जायेगा. यदि पंचायत सचिव से कूपन वितरण नहीं करने की रिपोर्ट प्राप्त होती है उसे सीधे निलंबित किया जायेगा. डीएम ने साफ तौर पर डीएसओ से कहा कि पांच दिनों के अंदर व्यवस्था में सुधार लायें.
BREAKING NEWS
Advertisement
पैक्सोंं को की राशि नहीं देने पर प्रबंध निदेशक का वेतन रूका
पैक्सोंं को की राशि नहीं देने पर प्रबंध निदेशक का वेतन रूका – रविवार को आरटीजीएस के माध्यम से पैक्सों को मिलेगी राशि – प्रति दिन दस किसानों से खरीद करनी होगी धान उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुरधान खरीदने के लिए पैक्सों कों राशि उपलब्ध नहीं कराने पर डीएम धर्मेद्र सिंह ने सहकारिता बैंक के प्रबंध निदेशक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement