पंचायत चुनाव : 11 जनवरी तक दर्ज कराएं दावा आपत्तिउप मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर पंचायत चुनाव के लिए जारी की गई मतदाता सूची पर 11 जनवरी तक दावा मतदाता अपनी दावा आपत्ति कर सकते है. दो मामले पर दावा आपत्ति की जा सकती है. इसमें मतदाता का नाम एक वार्ड से दूसरे वार्ड में चला गया हो या छूट गया हो. 18 जनवरी तक दर्ज दावा आपत्ति का निष्पादन भी कर दिया जायेगा. पंचायत चुनाव की तैयारी को लेकर हुई बैठक में डीएम ने बताया कि 31 जनवरी तक मतदाता सूची का अंतिम रूप से प्रकाश कर दिया जायेगा. जिला पंचायत राज पदाधिकारी ने मत पेटिका के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि पेटी के अधिक पुराने होने के कारण उनका मरम्मत किया जाना आवश्यक है. मतदान केंद्रों के प्रस्ताव हेतु भवन का सत्यापन करने के लिए पंचायत सचिव, विकास मित्र व आंगनबाड़ी सेविका को जिम्मेवारी देने की बात कही. विधान सभा चुनाव में जो मतदान केंद्र बने थे, उसके अलावा वार्ड में नये सीरे मतदान केंद्र बनाने के लिए प्रस्ताव देने को कहा गया है. पंचायत चुनाव में नामांकन के लिए दस हजार नाजिर रसीद की जरूरत को देखते हुए पूर्व में तैयारी कर लेने को कहा गया है. बनेगा 5403 मतदान केंद्रपंचायत चुनाव के लिए 5403 मतदान केंद्र बनाये जाएंगे. जो 3369 भवनों में अवस्थित होंगे. करीब आठ सौ सहायक मतदान केंद्र भी बनाये जाएंगे. इधर आरक्षण रोस्टर तैयारी के लिए जिला स्तरीय टीम को युद्ध स्तर पर काम शुरू करने को कहा गया है. चुनाव के मद्देनजर दोनों एसडीओ व थानाध्यक्षों को आपस में बैठक कर विधि व्यवस्था की समीक्षा करने को कहा गया है. उपद्रवी तत्वों को चिह्नित कर धारा 107 के तहत कार्रवाई का निर्देश दिया गया है.
BREAKING NEWS
Advertisement
पंचायत चुनाव : 11 जनवरी तक दर्ज कराएं दावा आपत्ति
पंचायत चुनाव : 11 जनवरी तक दर्ज कराएं दावा आपत्तिउप मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर पंचायत चुनाव के लिए जारी की गई मतदाता सूची पर 11 जनवरी तक दावा मतदाता अपनी दावा आपत्ति कर सकते है. दो मामले पर दावा आपत्ति की जा सकती है. इसमें मतदाता का नाम एक वार्ड से दूसरे वार्ड में चला गया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement