14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कृषि मेला में उमड़ी किसानों की भीड़

कृषि मेला में उमड़ी किसानों की भीड़ प्रतिनिधि, मुशहरी प्रसार प्रशिक्षण केंद्र परिसर में चल रहे दो दिवसीय जिला उपादान सह कृषि यांत्रिकीकरण मेला का समापन गुरुवार को हो गया. इस दौरान खरीदारों की भीड़ लगी रही. विभिन्न यंत्रों की खरीदारी में किसान व्यस्त रहे. कृषि मेला में सुबह से ही किसानों का जमावड़ा शुरु […]

कृषि मेला में उमड़ी किसानों की भीड़ प्रतिनिधि, मुशहरी प्रसार प्रशिक्षण केंद्र परिसर में चल रहे दो दिवसीय जिला उपादान सह कृषि यांत्रिकीकरण मेला का समापन गुरुवार को हो गया. इस दौरान खरीदारों की भीड़ लगी रही. विभिन्न यंत्रों की खरीदारी में किसान व्यस्त रहे. कृषि मेला में सुबह से ही किसानों का जमावड़ा शुरु हो गया था. हालांकि ऑनलाइन निबंधन कराने वाले कई किसान उपकरण से वंचित रह गये. किसानों का कहना था कि विभाग की ओर से कहा गया था कि ऑनलाइन निबंधन के आधार पर ऑन द स्पाॅट मेला में ही कृषि उपकरण दिये जायेंगे. लेकिन ऐसा हुआ नहीं. इधर जिला परामर्शी सुनील शुक्ला ने बताया कि ऑनलाइन पंजीकरण कराने वाले किसान अपने निबंधन की जांच अधिकारियों से करवा लें. उनकी स्वीकृति के बाद मेला में खरीदारी कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि कृषि मेला में 1907 किसानों ने उपकरणों की खरीदारी की. इनमें रोटावेटर 10, पंपसेट 71, ट्रैक्टर 3, बिजली मोटर 67, गटोर 21, चाराकल 70, सिंचाई पाइप 900 आदि शामिल हैं. शिक्षिका को दी गयी विदाईमुशहरी. मध्य विद्यालय प्रह्लादपुर में गुरुवार को सेवानिवृत्ति पर शिक्षिका कल्याणी कुमारी को विदाई दी गयी. बीडीओ जफरुद्दीन व शिक्षक नेता राजकिशोर तिवारी ने उन्हें सम्मानित किया. मौके पर संजय तिवारी, रवि रंजन, शशिभूषण ठाकुर, शैलेंद्र पांडेय, जितेंद्र गुप्ता आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें