14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माफियाओं के चंगुल में है बिहार की सियासत : पप्पू यादव

माफियाओं के चंगुल में है बिहार की सियासत : पप्पू यादवमृत इंजीनियर अंकित के परिजन से मिले पप्पू यादव- कहा, एक मुख्यमंत्री व एक सुपर मुख्यमंत्री चला रहे सरकार- अंकित के परिजन को बीस लाख सहायता व पत्नी को सरकारी नौकरी देने की मांगसंवाददाता, मुजफ्फरपुर बिहार की सियासत माफियाओं के चंगुल में फंसकर रह गयी […]

माफियाओं के चंगुल में है बिहार की सियासत : पप्पू यादवमृत इंजीनियर अंकित के परिजन से मिले पप्पू यादव- कहा, एक मुख्यमंत्री व एक सुपर मुख्यमंत्री चला रहे सरकार- अंकित के परिजन को बीस लाख सहायता व पत्नी को सरकारी नौकरी देने की मांगसंवाददाता, मुजफ्फरपुर बिहार की सियासत माफियाओं के चंगुल में फंसकर रह गयी है. प्रदेश को एक मुख्यमंत्री और एक सुपर मुख्यमंत्री चला रहे हैं. शराब माफिया, बालू माफिया, रोड माफिया सबको सरकार संरक्षण दे रही है. यही वजह है कि अंकित जैसे ईमानदार अधिकारी को भ्रष्टाचार अधिकारी मरवा दे रहे हैं. सरकार मृतक अंकित के परिजन को बीस लाख रुपये सहायता की आर्थिक सहायता दे. साथ ही मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी. अगर बिहार सरकार ऐसा नहीं करती है तो हमारी पार्टी हरसंभव आर्थिक मदद करेगी. साथ ही पत्नी को बड़ी से बड़ी कंपनी में नौकरी दिलवायेगी. ये बातें जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष व सांसद पप्पू यादव ने बुधवार को मृतक इंजीनियर अंकित के घर वालों से मुलाकात के दौरान कहीं. पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए उन्होंने कहा कि जो भी जन अधिकारी पार्टी की तरफ से सहायता होगी, उसे पार्टी देगी. कहा, अंकित को भ्रष्ट अधिकारियों ने मिलकर मरवा दिया है. ऐसे में सरकार अपराधियों को गिरफ्तार कर स्पीडी ट्रायल कर तीन महीने के अंदर फांसी की सजा दे. बिहार सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि यह सरकार दो मुख्यमंत्री चला रहे हैं. एक मुख्यमंत्री के पास 14 मंत्री और दूसरे सुपर मुख्यमंत्री के पास 21 मंत्री हैं, जो मनमाने तरीके से बिहार में टैक्स वसूल रहे हैं. यही वजह है कि केंद्र सरकार की बड़े कंपनियों के कर्मचारी बिहार छोड़कर जा रहे हैं. कहा, अब संतोष झा की जाति बताकर अपराधी घोषित किया जा रहा है, जबकि अपराधियों की कोई जाति नहीं होती. चुनाव के वक्त संतोष झा ने दरंभगा में किस एमएलए को जीतने के लिए काम किया, यह लालू यादव को नहीं पता है या फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पता नहीं है कि चुनाव के वक्त उसने किस एमएलए को जीतने के लिए अपनी ताकत का इस्तेमाल किया. लालू यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि राजद के 21 और जदयू के 14 विधायक केवल टैक्स वसूलने का काम कर रहे हैं. राजद के 99 प्रतिशत लोग बालू माफिया हैं. कहा कि जो भी अपराधी या माफिया किडनैपिंग, रेप, हत्या के मामले में तीन बार जेल जा चुका हों, उन्हें तत्काल गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए या ऐसे अपराधियों को शूट एंड साइट का आर्डर दिया जाए. इस बीच अंकित की मां और उनके बड़े भाई पप्पू यादव को पकड़कर रोने लगे. मां ने पप्पू यादव से कहा कि बेटे को इंसाफ दिलाइये. मेरे बेटे को कई बार जान से मारने की धमकी दी गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें