फाॅगिंग नहीं होने से बढ़ रहे डेंगू के मरीजनवंबर व दिसंबर में मिले 17 मरीजअब तक 75 मरीजों की पुष्टिवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर फाॅगिंग नहीं होने के कारण जिले में डेंगू मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. नवंबर में डेंगू के 13 व दिसंबर में चार नये मरीज मिले हैं. जिले में सितंबर से शुरू हुए डेंगू का प्रकोप अब तक चल रहा है. हैरत की बात यह है कि पिछले दो महीने में जिन मरीजों की पुष्टि हुई है, उनमें से पांच मरीज बाहर से आये हैं, जबकि 12 लोगों को जिले में ही डेंगू हुआ. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट को माने तो अब तक जिले में 75 लोगों में डेंगू की पुष्टि की जा चुकी है. बाहर से आने वाले लोगाें के कारण बीमारी का प्रसार हुआ है.75 में 44 जगहों पर ही छिड़कावडेंगू के मरीजों की संख्या को देखते हुए विभाग ने डेंगू मरीजों के घर के आसपास डीडीटी के छिड़काव का निर्देश दिया था. लेकिन यह निर्देश भी अन्य योजनाओं की तरह रहा. जिले के 75 डेंगू मरीजों में से 44 मरीजों के घर के आसपास ही छिड़काव हुआ. अन्य जगहों पर छिड़काव नहीं किया जा सका. मुशहरी प्रखंड में 12 में से सात, साहेबगंज में दो, मोतीपुर में चार, मीनापुर में दो, मड़वन में दो, कुढ़नी में दो, कटरा में चार, गायघाट में दो, बोचहां में दो व औराई में तीन जगहों पर छिड़काव नहीं किया जा सका. बयान सभी जगहों पर डीडीटी छिड़काव का निर्देश दिया गया है. जैसे-जैसे मरीजों की जानकारी हो रही है, छिड़काव किया जा रहा है.डॉ ललिता सिंह, सिविल सर्जन
BREAKING NEWS
Advertisement
फॉगिंग नहीं होने से बढ़ रहे डेंगू के मरीज
फाॅगिंग नहीं होने से बढ़ रहे डेंगू के मरीजनवंबर व दिसंबर में मिले 17 मरीजअब तक 75 मरीजों की पुष्टिवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर फाॅगिंग नहीं होने के कारण जिले में डेंगू मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. नवंबर में डेंगू के 13 व दिसंबर में चार नये मरीज मिले हैं. जिले में सितंबर से शुरू […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement