शिक्षा सत्र 2015-16 के लिए स्कूलों का रिपोर्ट कार्ड यू-डायस प्रपत्र पर जुटाया जा रहा है. सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों को विभाग की ओर से निर्धारित प्रपत्र पर पूरा विवरण देना है. इसके लिए 28 अक्तूबर को ही सभी स्कूल संचालक व प्रधानाचार्यों की बैठक बुलाकर निर्देशित किया गया था तत्काल पूरा विवरण यू-डायस प्रपत्र पर दे दें.
सरकारी स्कूलों ने ताे जैसे-तैसे रिकॉर्ड दे दिया, लेकिन प्राइवेट स्कूलों की लापरवाही विभाग के लिए मुश्किल खड़ी कर सकती है. बार-बार रिमाइंडर भेजने के बाद भी अधिसंख्य स्कूलों ने प्रपत्र जमा नहीं किया है. नामांकित बच्चों के आधार पर ही केंद्र सरकार से वर्ष 2016-17 के लिए बजट का प्रावधान करेगा. 31 दिसंबर तक ही जिले से समेकित प्रपत्र राज्य मुख्यालय को भेजा जाना था, जिस पर राज्य से केंद्र सरकार को रिपोर्ट भेजी जायेगी.