7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीरोमाइल को भी कर दिया ठप, जलाये टायर

मुजफ्फरपुर: रिलायंस कंपनी के बिहार-झारखंड क्वालिटी इंजीनियर अंकित कुमार का शव मंगलवार को जैसे ही जीरो माइल ओम बिल्डिंग स्थित आवास पर पहुंचा, लोग आक्रोशित हो गये. आक्रोशित लोगों ने अखाड़घाट-जीरो माइल सड़क को तीन जगहों पर अगजनी कर दो घंटे तक जाम कर दिया. सड़क जाम किये लोग रिलायंस कंपनी के वरीय पदाधिकारी व […]

मुजफ्फरपुर: रिलायंस कंपनी के बिहार-झारखंड क्वालिटी इंजीनियर अंकित कुमार का शव मंगलवार को जैसे ही जीरो माइल ओम बिल्डिंग स्थित आवास पर पहुंचा, लोग आक्रोशित हो गये. आक्रोशित लोगों ने अखाड़घाट-जीरो माइल सड़क को तीन जगहों पर अगजनी कर दो घंटे तक जाम कर दिया. सड़क जाम किये लोग रिलायंस कंपनी के वरीय पदाधिकारी व टावर लगाने वाले ठेकेदार पर हत्या करने का आरोप लगा रहे थे.

सूचना पर एसडीओ पूर्वी सुनील कुमार, सिटी एसपी आनंद कुमार, डीएसपी आशीष आनंद मौके पर पहुंचे. उन्होंने मृत इंजीनियर अंकित के बड़े भाई राजीव कुमार व परिजन से बात की. परिजनों का कहना था कि अंकित ईमानदार इंजीनियर था. उस पर चार बार पहले भी हमला हुआ था. इसके बाद भी पुलिस ने सुरक्षा प्रदान नहीं की. सिटी एसपी ने आश्वासन दिया कि अपराधी जल्द ही पकड़े जायेंगे. इसके बाद स्थानीय लोगों ने सड़क जाम हटाया.

सुबह आठ बजे से ही एकत्र होने लगे थे लोग . अंकित का शव घर पहुंचते ही धीरे-धीरे लोग वहां पहुंचने लगे. इस घटना से आक्रोशित लोगों सुबह करीब दस बजे सड़क पर अगजनी कर उसे जाम कर दिया. इन लोगों का कहना था कि अंकित की किसी से दुश्मनी नहीं थी. वह ईमानदार इंजीनियर था. उसकी हत्या साजिश के तहत घर से बुला कर दी गयी है. घटना के बाद रिलायंस कंपनी का कोई भी अधिकारी घर पर नहीं आया. किसी भी अधिकारी का मोबाइल नहीं लग रहा है. इनका आरोप है कि कंपनी के वरीय पदाधिकारी की मिलीभगत से अंकित की हत्या की गयी है.
पहले भी तीन बार हुआ था हमले का प्रयास . अपराधियों ने पहले भी तीन बार अंकित पर हमला किया था. अंकित ने इसकी शिकायत कंपनी के आलाधिकारी व पुलिस प्रशासन से की थी. बावजूद उसे सुरक्षा मुहैया नहीं करायी गयी. अंकित के बड़े भाई राजीव ने बताया कि इसी साल फरवरी में छपरा व मोतिहारी में अंकित पर हमला किया गया था. उसकी कार को ट्रक से ठोकर मारने की कोशिश की गयी थी. इसके बाद भागलपुर में टावर की क्वालिटी की जांच करने गये अंकित पर अपराधियों ने गाड़ी रोक कर मारने की कोशिश की थी. लेकिन चालक द्बारा गाड़ी नहीं रोकने पर उसकी जान बची. इस घटना के बाद अंकित इसकी शिकायत कंपनी के वरीय पदाधिकारी व पुलिस को शिकायत की. राजीव ने कहा कि अंकित क्वालिटी की जांच करने में किसी प्रकार की कोई कोताही नहीं बरता था. इस कारण ठेकेदार उन्हें कई बार धमकी भी दे चुके थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें