अपहर्ताओं की चंगुल से बच निकला अपहृत किशोर बाया नदी पुल के पास से हुआ था अपहरण- राजपुर लाइन होटल के पास गाड़ी रोक कर शराब पी रहे थे अपराधी- मौका देख गाड़ी का शीशा तोड़ भाग निकला अपहृत धीरज- एकौना गांव पहुंचकर फोन पर मामा को दी सूचना- पुलिस ने कहा, घटना की सूचना मिली, आवेदन नहीं प्रतिनिधि, साहेबगंजपूर्वी चंपारण के केसरिया थाना क्षेत्र के लाला छपरा निवासी सुरेश पाल का अपहृत पुत्र धीरज कुमार (12 वर्ष) अपहर्ताओं के चंगुल से बच निकला है. एकौना गांव पहुंच कर एक ग्रामीण के फोन से उसने अपने मामा को इसकी सूचना दी. उसका अपहरण सोमवार को स्थानीय बाया नदी पुल के पास से किया गया था. सूचना पाकर मामा वीरेंद्र राय एकौना पहुंचे व धीरज को लेकर अपने घर पहुंचे. साथ ही रात दस बजे घटना की जानकारी पुलिस को दी. हालांकि, पुलिस का कहना है कि घटना की सूचना मिली है, लेकिन आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है.बताया जाता है कि सोमवार को अपराह्न लगभग तीन बजे धीरज का कुछ अपराधियों ने अपहरण कर लिया. इस मामले में रजवाड़ा निवासी धीरज के मामा वीरेंद्र राय ने प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया था. आवेदन में कहा गया कि उनका भांजा धीरज अपने पिता से मिलकर रजवाड़ा आ रहा था. इस क्रम में जब वह टेंपो से बाया नदी पुल पर उतर कर पूरब की ओर जाने लगा, तभी मैजिक मैक्सिमो गाड़ी पीछे से आयी. इसमें पांच लोग सवार थे. उनमें से दो लोग उतरे और धीरज की बांह पकड़ कर जबरदस्ती गाड़ी में बैठा लिया. गाड़ी में बैठाने के बाद उसका आंख व मुंह बांध दिया गया. इसके बाद लगभग ढाई से तीन घंटे तक वे लोग गाड़ी को घुमाता रहे. पूर्वी चंपारण के केसरिया थाना क्षेत्र के राजपुर लाइन होटल के पास गाड़ी रोक कर अपराधी शराब पीने लगे. इसी बीच मौका पाकर धीरज गाड़ी का पिछला शीशा तोड़कर भाग निकला और रात के नौ बजे एकौना के नंदलाल राय के दरवाजे पर पहुंचा. वहां से मोबाइल फोन पर अपने मामा को घटना की सूचना दी.
BREAKING NEWS
Advertisement
अपहर्ताओं की चंगुल से बच निकला अपहृत किशोर
अपहर्ताओं की चंगुल से बच निकला अपहृत किशोर बाया नदी पुल के पास से हुआ था अपहरण- राजपुर लाइन होटल के पास गाड़ी रोक कर शराब पी रहे थे अपराधी- मौका देख गाड़ी का शीशा तोड़ भाग निकला अपहृत धीरज- एकौना गांव पहुंचकर फोन पर मामा को दी सूचना- पुलिस ने कहा, घटना की सूचना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement