बता दें कि विधानसभा चुनाव से पूर्व भी प्रस्ताव को डूडा के माध्यम से नगर विकास एवं आवास विभाग को भेजा गया था. आचार संहिता लागू हो जाने के कारण प्रस्ताव को मंजूरी नहीं मिली. इसके बाद मामला ठंडा बस्ता पड़ गया था. हालांकि, प्रशासनिक स्तर पर दोबारा इसकी पहल शुरू हुई. इसके बाद नगर निगम ने सरकार को भेजा है.
अखाड़ाघाट से सिकंदरपुर आने वाली सड़क से सीधे पुलिस लाइन (दादर चौक) को जोड़ने वाली सड़क के निर्माण पर 10 करोड़ रुपये खर्च होंगे. डेढ़ किलोमीटर लंबी सड़क को दो लेन में बनाने की योजना है.