21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एचएम पर कार्रवाई के लिये होगा अनशन

एचएम पर कार्रवाई के लिये होगा अनशनप्राथमिक विद्यालय सुतिहारा अंबा के भवन निर्माण में गड़बड़ी को लेकर हुआ था तोड़फोड़ प्रतिनिधि, मुशहरी प्राथमिक विद्यालय सुतिहारा अंबा पश्चिम टोला में भवन निर्माण की राशि गबन के आरोपित एचएम की गिरफ्तारी व मुशहरी थाने में ग्रामीणों पर करायी उक्त प्राथमिकी को वापस लेने की मांग को लेकर […]

एचएम पर कार्रवाई के लिये होगा अनशनप्राथमिक विद्यालय सुतिहारा अंबा के भवन निर्माण में गड़बड़ी को लेकर हुआ था तोड़फोड़ प्रतिनिधि, मुशहरी प्राथमिक विद्यालय सुतिहारा अंबा पश्चिम टोला में भवन निर्माण की राशि गबन के आरोपित एचएम की गिरफ्तारी व मुशहरी थाने में ग्रामीणों पर करायी उक्त प्राथमिकी को वापस लेने की मांग को लेकर अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा की ओर से अनशन किया जायेगा. संगठन के नेता मो इलियास ने बताया कि राजकिशोर सिंह व सुनील कुमार चार जनवरी से विद्यालय के पास अनशन पर बैठेंगे. इसकी सूचना आवेदन देकर बीडीओ, सीओ सहित अन्य अधिकारियों को दी गयी है. मालूम हो कि भवन निर्माण में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुये ग्रामीणों ने विद्यालय में तोड़फोड़ की थी. उसको लेकर एचएम अशोक कुमार ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी. विवाद तभी से चला आ रहा है. मुशहरी. भूमि माफिया पर कार्रवाई सहित अन्य मांगों को लेकर भाकपा (माले) व क्रांतिकारी महिला समिति की प्रखंड कमेटी ने रविवार को दिघरा में मशाल जुलूस निकाला. वे भूमि माफिया-राजनेता-गुंडा गंठजोड़ मुर्दाबाद के नारे लगा रहे थे. मौके पर एक सभा की गयी. इसमें उदय चौधरी ने कहा कि नीतीश सरकार में भूमि माफियाओं का मनोबल बढ़ गया है. दिघरा में वर्षों से घर बनाकर गुजर-बसर करने वाले गरीबों का घर उजाड़ने की साजिश रची जा रही है. इनके खिलाफ अब आंदोलन किया जायेगा. जुलूस में शिवलाल प्रभात, ओमप्रकाश सिंह, लालबाबू ठाकुर, विनोद राम, रिंकू देवी, इंदु देवी, सरस्वती देवी, सोनी खातून आदि थे. राजद प्रखंड अध्यक्ष के चुनाव में हंगामाप्रेक्षक ने रद्द किया चुनावसंगठन में दो फाड़, अलग-अलग जगहों पर हुई बैठकपुलिस के हस्तक्षेप से शांत हुआ मामलाप्रतिनिधि, मुशहरी राजद के प्रखंड अध्यक्ष के चुनाव में रविवार को जमकर हो-हंगामा हुआ. शोर-शराबे के बीच धक्का-मुक्की भी हुई. मौके पर चुनाव प्रेक्षक खलील अंसारी ने पहले तो उमाशंकर राय को अध्यक्ष घोषित कर दिया. उसके थोड़ी देर बाद चुनाव रद्द करने की घोषणा की. इससे पूर्व प्रसार प्रशिक्षण केंद्र परिसर में युवा राजद अध्यक्ष उमाशंकर राय के समर्थक तो मुखिया सुधीर सहनी के आवास पर वर्तमान अध्यक्ष राजहंस यादव के समर्थक जुटे थे. प्रसार केंद्र में पहुंचे प्रेक्षक ने उमाशंकर को अध्यक्ष घोषित कर दिया. राजहंस यादव गुट को इसकी जानकारी हुई तो वे गुपचुप तरीके से चुनाव कराने का आरोप लगाते हुये वहां पहुंचे और हंगामा करने लगे. इसके बाद तो धक्का-मुक्की भी शुरु हो गयी. हो-हंगामा को देखते हुये मुशहरी पुलिस पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया. इस घटना की बाबत प्रेक्षक खलील अंसारी ने बताया कि चुनाव रद्द कर दिया गया है. इसकी सूचना जिला निर्वाची पदाधिकारी लक्ष्मीनारायण यादव को दी है. अब वे जो तिथि तय करेंगे, उसी दिन चुनाव कराया जायेगा. इधर वर्तमान अध्यक्ष राजहंस यादव ने बताया कि पार्टी संविधान के मुताबिक चुनाव कराने का अधिकार उन्हें है. उधर दूसरे उम्मीदवार ने अभी तक सदस्यता की रािश भी जमा नहीं की है. वहीं उमाशंकर यादव का कहना था कि राजहंस यादव ने लाठी के बल पर लोकतांत्रिक तरीके से संपन्न चुनाव को रद्द करवाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें