9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हादसा: गोला बांध स्थित बोरा गोदाम में लगी आग, चार झोपड़ियां भी जली बीस लाख की संपत्ति स्वाहा

मुजफ्फरपुर : नगर थाना के गोला बांध रोड लीची गाछी के राजू प्रसाद गुप्ता के मकान स्थित बोरा गोदाम,खटाल सहित चार झोपड़ियों में अचानक आग लग गयी. इस आगलगी में करीब बीस लाख की संपत्ति जलकर राख हो गयी. आग पर काबू पाने के लिए चार दमकलों को मशक्कत करनी पड़ी. बारह घंटे बाद शुक्रवार […]

मुजफ्फरपुर : नगर थाना के गोला बांध रोड लीची गाछी के राजू प्रसाद गुप्ता के मकान स्थित बोरा गोदाम,खटाल सहित चार झोपड़ियों में अचानक आग लग गयी. इस आगलगी में करीब बीस लाख की संपत्ति जलकर राख हो गयी. आग पर काबू पाने के लिए चार दमकलों को मशक्कत करनी पड़ी. बारह घंटे बाद शुक्रवार की दोपहर करीब दो बजे आग पर काबू पाया गया है.
खटाल में जल रही घूर की चिंगारी से लगी आग
गोला बांध रोड स्थित लीची गाछी में राजू प्रसाद गुप्ता का मकान है. सुरज साह इस मकान में वर्षों से किराय पर रहते है. इसी मकान में सूरज साह के पुत्र दिनेश साह के बोरा का गोदाम है. गोदाम के पास ही नरेश साह का खटाल भी है. जाड़े की रात होने के कारण इस खटाल में नरेश घूर जलाये हुए था. गुरुवार की देर रात करीब दो बजे इस घूर की आग से निकली चिंगारी से पहले खटाल में आग लगी. देर रात होने के कारण सभी सो रहे थे. आग की लपटे फैलती हुई गोदाम को भी अपने जद में ले लिया. गोदाम में भी आग लग गयी. इस आगलगी में जयप्रकाश साह,राजू साह के झोपड़ी को भी जलाकर राख कर दिया. इस आगजनी में बीस लाख की संपत्ति जल जाने का दावा किया गया है.
रात के दो बजकर दस मिनट पर आयी दमकल
स्थानीय लोगों ने गुरुवार की रात दो बजे गोदाम,खटाल व झोपड़ी में आग लगने की सूचना अग्निशमन विभाग को दी. दस मिनट के अंदर प्रधान अग्निशमन अधिकारी मनोज कुमार सिंह वहां दो दमकल के साथ पहुंच गये. बाद में दो और दमकल को बुलाया गया. चारों दमकल ने पचास से अधिक फेरा लगाकर 12 घंटे बाद शुक्रवार की दोपहर दो बजे तक आग पर काबू पाया. लेकिन देर शाम तक बोरा गोदाम में आग सुलग ही रही थी. इसलिए वहां शुक्रवार की देर शाम तक एक दमकल मौजूद था.
बीस लाख से अधिक की संपत्ति जलने का दावा
अग्नि पीड़ित बोरा गोदाम मालिक दिनेश साह ने इस आगलगी में बीस लाख से अधिक संपत्ति जल जाने का दावा किया है.
इस संबंध में उन्होंने अग्निशमन अधीक्षक चंद्रभान यादव को एक आवेदन भी दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें