मुजफ्फरपुर : निजी बैंक में सरकारी राशि जमा करने पर भले ही सरकार ने सख्ती से रोक लगा रखी है, लेकिन अफसर नियम को ताक पर रख कर घड़ल्ले से निजी बैंक में सरकारी राशि जमा कर रहे हैं. अंचल से लेकर जिला मुख्यालय तक सरकारी बैंक से पैसा निकालने व निजी में जमा करने का खेल चल रहा है. इसी तरह के कई मामले सामने आने पर प्रमंडलीय आयुक्त अतुल प्रसाद ने संबंधित पदाधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिये हैं.
आयुक्त के सचिव ने प्रमंडल के सभी कल्याण व भूअर्जन पदाधिकारी को विशेष तौर पर इस संबंध में निर्देश दिये हैं. बताया गया है कि ऐसी सूचना मिल रही है कि कल्याण, अल्पसंख्यक व भूअर्जन आदि मदों की रकम को सरकारी बैंक के बजाये निजी बैंक में रखा जा रहा है जो नियमों के उल्लघंन के साथ वित्तीय गड़बड़ी का मामला है. अधिकारी होंगे जिम्मेदार .