14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एकसमान शक्षिा को लेकर होगी अगली लड़ाई

एकसमान शिक्षा को लेकर होगी अगली लड़ाईप्रतिनिधि, कटरादेवगन प्राथमिक विद्यालय परिसर में गुरुवार को परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ की ओर से सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता शोएब रजा ने की. इसमें संघ के प्रदेश अध्यक्ष वंशीधर ब्रजवासी ने कहा कि जबतक एक देश, एक वोट, एक सिलेबस व एक तरह की शिक्षा व्यवस्था […]

एकसमान शिक्षा को लेकर होगी अगली लड़ाईप्रतिनिधि, कटरादेवगन प्राथमिक विद्यालय परिसर में गुरुवार को परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ की ओर से सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता शोएब रजा ने की. इसमें संघ के प्रदेश अध्यक्ष वंशीधर ब्रजवासी ने कहा कि जबतक एक देश, एक वोट, एक सिलेबस व एक तरह की शिक्षा व्यवस्था लागू नहीं होगी, देश की शिक्षा व्यवस्था तब तक नहीं सुधरेगी. उन्होंने कहा कि समान शिक्षा व्यवस्था के लिये हमारी अगली लड़ाई होगी. प्रदेश संयोजक प्रणय कुमार ने कहा कि सरकार शिक्षितों व शिक्षकों का शोषण कर रही है. आज के समय में समाज का हर वर्ग शिक्षकों की ओर देख रहा है. शिक्षक अपने कर्मों से नया इतिहास बनायें. प्रदेश सह संयोजक विजय कुमार ने कहा कि अपने हक की लड़ाई के लिये संगठन को मजबूत करना हाेगा. उन्होंने कहा कि संगठन में रहकर इसके विरोध में कार्य करने वालों को चिह्नित कर उन्हें दंडित किया जाना चाहिये. इमानदारी से किये गये कार्य से ही अच्छे समाज का निर्माण होता है. आयोजक सुनील कुमार सिंह ने भी विचार रखे. इस अवसर पर सत्यदेव राय, वीरचंद्र सिंह, रामानुज, संजीत कुमार, कैलाश साह, अनिल ठाकुर आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें