मुजफ्फरपुर: दिल्ली पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपित जूरन छपरा से वकील मुकुल ठाकुर व उनके भाई शशि ठाकुर को गिरफ्तार किया है. इन दोनों पर आरोप लगानेवाले युवती कोई और नहीं, बल्कि इनकी भतीजी (साढ़ की बेटी)है, जिसने दिल्ली के कनॉट प्लेस थाने में इससे संबधित मामला 24 अप्रैल को दर्ज कराया था. इसी मामले को लेकर दिल्ली पुलिस शनिवार को शहर पहुंची और ब्रह्मपुरा पुलिस के सहयोग से दोनों को गिरफ्तार किया.
शशि ठाकुर व मुकुल ठाकुर मूलरूप से बंदरा थाने के सिमरा गांव के रहनेवाले हैं. सालों से यह लोग जूरन छपरा रोड नंबर तीन में मकान बनाकर रह रहे थे. दिल्ली में पुलिस में भतीजी कल्पना (काल्पनिक नाम) ने जो एफआइआर दर्ज करायी है, उसमें कहा है, हमारी मां की शादी सरैया थाना क्षेत्र के विशुनपुर गांव में हुई थी, लेकिन शादी के कुछ दिन बाद ही पिता व मां के बीच विवाद हो गया था. इसके बाद से वह अपने मौसा-मौसी के यहां रहने लगी थी, जब हम बड़े होने लगे तो मौसा व उनके भाई बहला-फुसला कर हमारे साथ गलत काम करते थे. इसमें हमारी मौसी सहयोग करती थी.
यह सिलसिला काफी दिनों तक चलता रहा. कल्पना शादीशुदा है. बताते हैं, उसने प्रेम विवाह किया है और अपने पति के साथ दिल्ली में रहती है. इधर, शशि शेखर व मुकुल ठाकुर को गिरफ्तार करने के बाद दिल्ली पुलिस ने दोनों को सीजेएम एसपी सिंह की अदालत में पेश किया, जहां से दोनों को तीन दिनों की ट्रांजिट रिमांड पर दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया गया. इसके बाद दोनों लोगों का मेडिकल कराया गया. दोनों को तीन दिसंबर को दिल्ली पुलिस पटियाला कोर्ट में पेश करेगी. गिरफ्तारी के बाद दोनों को दिल्ली पुलिस अपने साथ ले गयी, लेकिन ट्रेन लेट होने से देर रात तक दोनों को शहर के ही एक होटल में रखा गया था. इसके बाद देर रात दोनों को स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस से दिल्ली ले जाया गया. बताया जाता है, मौसा, उनके भाई व मौसी पर आरोप लगाने वाली कल्पना ने इन्हीं लोगों के यहां रह कर पढ़ाई की थी. कल्पना ने इंजीनियरिंग की है. उसकी शादी भी मौसा-मौसी के घर से ही हुई थी. इधर, यह भू सूचना है कल्पना की मां मुंबई में रहती हैं. वहां अपने दूसरी बहन के साथ हैं.