10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुद करें निगरानी तो दूर होंगी समस्याएं

मुजफ्फरपुर : ‘विधायक जी, क्षेत्र में समस्या तो अनकों है लेकिन इसमें से प्रमुख है एजुकेशन, बेरोजगारी व सरकारी नलकूपों की बदहाली. इन पर अगर आप खुद निगरानी करें तो कुछ हद तक काबू किया जा सकता है.’ सकरा विधायक लालबाबू राम के फेसबुक पेज पर यह सुझाव दिया है रवि कुमार ने. दरअसल, विधायक […]

मुजफ्फरपुर : ‘विधायक जी, क्षेत्र में समस्या तो अनकों है लेकिन इसमें से प्रमुख है एजुकेशन, बेरोजगारी व सरकारी नलकूपों की बदहाली. इन पर अगर आप खुद निगरानी करें तो कुछ हद तक काबू किया जा सकता है.’ सकरा विधायक लालबाबू राम के फेसबुक पेज पर यह सुझाव दिया है रवि कुमार ने. दरअसल, विधायक ने क्षेत्र की समस्याएं जानने के लिए सोशल साइट को जरिया बनाया है, जिस पर तीन घंटे में छह दर्जन से अधिक लोगों ने अपनी समस्याएं विधायक के सामने रखी है. कइयों ने विधायक की पहल को सकारात्मक बताते हुए सराहा भी है.
सोशल साइट्स का बढ़ता प्रभाव वैसे तो अधिकतर मनोरंजन के लिहाज से ही उपयोगी होकर रह गया है, लेकिन सकरा विधायक ने क्षेत्र के विकास में इसके उपयोग का प्रयास किया है. बुधवार की शाम उन्होंने पेज पर पोस्ट करके आग्रह किया कि उनके विधान सभा क्षेत्र से जुड़े लोग कमेंट बॉक्स में समस्याएं लिखेें. इसके बाद क्या था, ताबड़तोड़ कमेंट आने लगे. कुछ ने अपनी समस्या बताई, तो कइयों ने पहल की सराहना भी की. हालांकि छह दर्जन से अधिक आए कमेंट में अधिकतर सड़क व नाला निर्माण से जुड़ी समस्याएं ही थी. इसके साथ ही शिक्षा, रोजगार, बिजली व पानी को भी लोगों ने विधायक के समक्ष सोशल साइट के जरिए रखा. विधायक के पोस्ट पर सबसे पहल पवन कुमार ने कमेंट करके मचाही से बेझा रोड की दुर्दशा बताई और उसके निर्माण की मांग की. वहीं तौफीक अहमद ने मरीचा से सबका रोड तथा अमित ठाकुर ने रजिस्ट्री ऑफिस गेट से जीविका कार्यालय तक पक्का नाला की मांग की है.
सौरभ कुमार ने विशुनपुर बखरी नाला पर स्लैप न होने से बदबू होने की समस्या बताई है. इसी तरह अमरेंद्र यादव ने क्षेत्र में किसानों की समस्या को उठाया है. बताया है कि स्टेट ट्यूबवेल की खराब स्थिति है. ठीक करा दें तो किसानों को काफी फायदा होगा. चंद्रभूषण कुमार ने सड़क, बिजली व पानी के साथ ही स्कूल व हॉस्पीटल की समस्या को भी उठाया है. रवि कुमार ने सकरा को अनुमंडल बनाने की मांग सरकार तक पहुंचाने का आग्रह किया है. वहीं राजेश कुमार ने लिखा है कि पहले प्रखंड मुख्यालय से अपने गांव तक जाने वाली सड़क को ठीक कराएं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें