10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मत्स्य विभाग के पांच वर्षों के कार्यों की होगी जांच

मत्स्य विभाग के पांच वर्षों के कार्यों की होगी जांच डीडीसी अरविंद कुमार वर्मा को मिला जांच का टास्क सिंचाई के लिए नलकूप से खेतों तक बनेगा चैनल 256 उर्जांवित हैं. 125 कार्यरत व 131 अकार्यरत नलकूप 106 उर्वरक विक्रेताओं के दुकानों पर हुई छापामारी वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरसमाहरणालय सभाकक्ष में डीएम ने धर्मेंद्र सिंह ने […]

मत्स्य विभाग के पांच वर्षों के कार्यों की होगी जांच डीडीसी अरविंद कुमार वर्मा को मिला जांच का टास्क सिंचाई के लिए नलकूप से खेतों तक बनेगा चैनल 256 उर्जांवित हैं. 125 कार्यरत व 131 अकार्यरत नलकूप 106 उर्वरक विक्रेताओं के दुकानों पर हुई छापामारी वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरसमाहरणालय सभाकक्ष में डीएम ने धर्मेंद्र सिंह ने जिला कृषि टास्क फोर्स की साप्ताहिक समीक्षा बैठक बुधवार को की. इसमें डीएम ने नलकूपों व मत्स्य विभाग के पदाधिकारियों को कार्य प्रणाली को दुरुस्त करने का निर्देश दिया. डीएम ने डीडीसी को जिला मत्स्य कार्यालय द्वारा विगत 4-5 वर्षों में कराये कार्यों की जांच करने का निर्देश दिया. डीएम को मत्स्य विभाग के कार्यों पर कुछ गड़बड़ी होने का संदेह है. बैठक के दौरान डीएम ने नलकूपों को चालू कराने के लिए सहायक अभियंता से सभी बिंदुओं पर जानकारी ली. विभाग ने बताया जिले में कुल 269 नलकूप हैं. इनमें 256 उर्जांवित हैं. 125 कार्यरत व 131 अकार्यरत है. 25 नलकूपों पर कार्य चल रहा है. कुल 145 नलकूपों की स्वीकृति विभाग ने दी है. डीएम ने वैसे नलकूप की सूची मांगी है, जिनकी मरम्मत 20-25 हजार रूपये में किया जा सकता है. शनिवार तक सूची मांगी है. डीएम ने कहा, जहां चैनल निर्माण की आवश्यकता है. वहां चैनल निर्माण का प्रस्ताव दें. कार्य कराया जायेगा. कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई विभाग का लगातार बैठकों से अनुपस्थित रहने के लिए पुन विभाग को रिपोर्ट करने का निर्देश जिला कृषि पदाधिकारी को दिया गया. सहायक अभियंता को सिंचाई क्षमता बढ़ाने के लिए कहा गया. सहायक निदेशक उद्यान ने पौधा वितरण की सूची पेश की. डीएओ को डीजल अनुदान व रबी अभियान में लाभुकों को राशि उपलब्ध करने का निर्देश दिया. यांत्रिकीकरण की उपलब्धि बढ़ाने को कहा. बायोगैस प्लांट की जानकारी ली. विकास शाखा में तीन टेक्नीशियन के बैठे रहने के लिए दिसंबर माह का वेतन भुगतान पर रोक लगा दिया गया. डीएओ ने बताया कि अभी तक 106 उर्वरक विक्रेताओं के दुकानों पर छापामारी की गई है. 28 दुकानों पर कर्रवाई की गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें