7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कंप्यूटर के साथ गये कई गोपनीय पत्रों की सॉफ्ट कॉपी

कंप्यूटर के साथ गये कई गोपनीय पत्रों की सॉफ्ट कॉपी- गोपनीय दस्तावेजों की खोजबीन में जुटे कर्मीवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरसदर अस्पताल में मंगलवार की रात दो कंप्यूटर की चोरी से दर्जनों गोपनीय पत्र भी चोरों के हाथ लगे. ये पत्र कंप्यूटर के हार्ड डिस्क में रखे थे. इसके अलावा पिछले कई वर्षों से अस्पताल की ओर […]

कंप्यूटर के साथ गये कई गोपनीय पत्रों की सॉफ्ट कॉपी- गोपनीय दस्तावेजों की खोजबीन में जुटे कर्मीवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरसदर अस्पताल में मंगलवार की रात दो कंप्यूटर की चोरी से दर्जनों गोपनीय पत्र भी चोरों के हाथ लगे. ये पत्र कंप्यूटर के हार्ड डिस्क में रखे थे. इसके अलावा पिछले कई वर्षों से अस्पताल की ओर से विभिन्न विभागों में किये गये पत्र व्यवहार की सॉफ्ट कॉपी भी हार्ड डिस्क में सुरक्षित थी. कई सरकारी योजनाओं का लेखा-जोखा भी हार्ड डिस्क में था. अस्पताल में चोरी के बाद कर्मी सभी दस्तावेजों की खोजबीन में जुट गये. सभी फाइलों को देखा जा रहा है. जानकारी हो कि अस्पताल में निबंधित नर्सिंग होम का ब्योरा, स्मार्ट कार्ड के तहज इलाज के लिए नर्सिंग होम का दस्तावेज सहित अन्य कागजात भी थे. सिविल सर्जन डॉ ललिता सिंह ने कहा कि उन्होंने सभी फाइलों की खोजबीन का निर्देश दिया है.होमगार्ड लौटाने के लिए समादेष्टा को पत्रअस्पताल की सुरक्षा के लिए छह होमगार्ड होने के बावजूद चोरी होने पर सीएस ने गृह रक्षा वाहिनी के समादेष्टा को होमगार्ड लौटाने के लिए पत्र लिखा है. इसमें कहा गया है कि होमगार्ड के रहने के बावजूद अस्पताल में चोरियां नहीं रुक रही हैं. पिछले साल दिसंबर में भी दवा गोदाम के बगल में भंडार से दर्जनों आशा किट की चोरी हुई थी. सीएस ने कहा है कि अस्पताल की सुरक्षा अब होमगार्ड के हवाले नहीं की जा सकती. मलेरिया विभाग में भी हो चुकी है चोरीअस्पताल के मलेरिया विभाग में भी पिछले साल दिसंबर में कंप्यूटर की चोरी हुई थी. इसमें चोर लैपटॉप उड़ा ले गये थे. इसकी प्राथमिकी भी दर्ज हुई थी, लेकिन आज तक कोई चोर पकड़ा नहीं गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें