17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत

ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौतमोतीपुर. पूर्व मध्य रेल के मुजफ्फर पुर नरकटियागंज रेल खंड के मोतीपुर महवल रेलवे स्टेशन के बीच महमदपुर बलमी के पास ट्रेन की चपेट में आने से 21 वर्षीय युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई. मृत युवक की पहचान मोतीपुर थाना क्षेत्र के महमदपुर बलमी […]

ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौतमोतीपुर. पूर्व मध्य रेल के मुजफ्फर पुर नरकटियागंज रेल खंड के मोतीपुर महवल रेलवे स्टेशन के बीच महमदपुर बलमी के पास ट्रेन की चपेट में आने से 21 वर्षीय युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई. मृत युवक की पहचान मोतीपुर थाना क्षेत्र के महमदपुर बलमी निवासी झापस सिंह के पुत्र सोनू कुमार के रूप में हुई है. परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया है.समाजसेवी हरिनंदन सिंह का निधनमोतीपुर. मोतीपुर के सिंगैला निवासी 88 वर्षीय समाजसेवी हरिनंदन सिंह की सोमवार की देर रात मृत्यू हो गई. मंगलवार की देर शाम उनके भाव का अंतिम संस्कार कर दिया गया. मुखाग्नि उनके पुत्र प्रभाशंकर सिंह उर्फ रामबाबू सिंह ने दिया. हरिनंदन सिंह मोतीपुर नगर पंचायत के प्रथम उपाध्यक्ष थे. 1982 से में नव गठित मोतीपुर नगर पंचायत के वे 1982 से लेकर 1995 तक उपाध्यक्ष रहे. इसके साथ हीं वे मोतीपुर गन्ना उत्पादक सहयेाग समिति के अध्यक्ष, भूमि विकास बैंक के सदस्य और बाजार समिति के सदस्य के पद पर भी रहे. उनके निधन सें क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई. सैकड़ों की तायदाद में लोगों ने उनके सिंगैला स्थित आवास पहुंचकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए. शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में भाजपा नेता डॉ अरूण कुमार सिंह, विधायक नंद कुमार राय, प्रखंंड कॉग्रेस अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, नगर पंचायत की अध्यक्षा अंजलि राय, उपाध्यक्ष मोनिका सिंह, व्यापार मंडल के अध्यक्ष ललित कुमार सिंह, दारोगा राय, चौधरी संजय अग्रवाल, नंद किषोर निराला, प्रखंड राजद अध्यक्ष मो जावेद अहमद, बीस सूत्री के अध्यक्ष मजहरूल हक, मुखिया अशोक कुमार सिंह, जिप सदस्य गंगा प्रसाद सिंह, पूर्व प्रखंड प्रमुख मणिभूषण भार्मा, हरिशंकर सिंह, किशोरी सिंह, रंजीत तिवारी, जिप सदस्य रवि चौधरी, वार्ड पार्षद केदारनाथ ओझा, मनीष कुमार सिंह, मिथिलेश राय, अजय पासवान, मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष मोहन प्रसाद केसरी, पूर्व प्रमुख मो फिरोज अंसारी, प्रखंड प्रमुख रंगलाल महतो, रवि जयसवाल सहित अन्य लोग शामिल हैं.दिवंगत पूर्व विधायक के परिजनों से मिले मोदी व मंगलपिता द्वारा दिए गए जबाबदेही को सकुशल निभाने की डॉ अरूण को दी सलाहकहा, प्रखर समाजसेवी नेता थे ब्रजकिशोर बाबू प्रातिनिधि,मोतीपुरबरूराज के दिवंगत पूर्व विधायक ब्रजकिशोर सिंह के शोक संतप्त परिवार से मिलने मंगलवार को उनके बबुरबन स्थित आवास पर पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मंगल पाण्डेय अलग अलग समय पर पहुंचे. श्री मोदी ने कहा कि ब्रजकिशोर बाबू प्रखर समाजसेवी नेता थे. उनके निधन से समाज को अपूर्णिय क्षति हुई है. उनके निधन से पूरा भाजपा परिवार शोक संतप्त है. उन्होंने दिवंगत पूर्व विधायक के पुत्र भाजपा नेता डॉ अरूण कुमार सिंह कको ढांढ़स बंधाया. उन्होंने डॉ अरूण कुमार सिंह को पिता द्वारा दिए गए जबाबदेही को सकुशल निभाते रहने की सलाह दी. वहीं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पाण्डेय ने कहा कि ब्रजकिशोर बाबू के निधन से मुजफ्फरपुर जिला हीं नहीं वरन अन्य जिलों को भी राजनीतिक क्षति पहुंची है. वे राजनीति में इमानदारी के प्रतीक थे. उनके चरित्र से आने वाली राजनीतिक पिढ़ी सीख लेगी. मौके पर भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार वमा, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ अरविन्द कुमार सिंह, पारू विधायक अशोक कुमार सिंह, रामकुमार झा, मीनापुर से भाजपा प्रत्याशी अजय कुशवाहा, केदार गुप्ता, नंद किशोर निराला, मनेाज कुमार वत्स, रविकांत सिंहा, उपेन्द्र पासवान, बसंत कुमार मिश्रा, विजय तिवारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे.मोतीपुर में पच्चीस हजार नगदी सहित दो लाख की संपति चोरीमोतीपुर. थाना क्षेत्र के मोरसंडी गांव निवासी रामपुकार राय के घर से सोमवार की रात चोरों ने 25 हजार रूपए नगदी सहित दो लाख रूपए मूल्य के सामनों की चोरी कर ली. चोरी गए सामानों में सोने और चॉदी के आठ थान जेवरात, किमती कपड़े सहित अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज शामिल है. गृह स्वामी के सूचना पर मौके पर पहुंची मोतीपुर पुलिस ने मामले की जांच की. गृह स्वामी ने बताया कि उनके परिवार के सभी लोग सोमवार की रात सोए थे. तभी अज्ञात चोरों ने घर का फाटक उखाड़कर घर में प्रवेश कर गए और पेटी, बक्शा, सूटकेश लेकर फरार हो गए. सूटकेश में पच्चीस हजार रूपए नगदी, पेटी में सोने और चॉदी के दो लाख रूपए मूल्य के जेवरात, किमती वस्त्र और एल आई सी के बॉण्ड पेपर, बैंक के पासबुक सहित अन्य महत्वपूर्ण कागजात भी थे. गांव के लोगों को घर से दूर स्थित खेत से टूटे हुए सूटकेश, पेटी सहित अन्य सामान मिला. सूचना पाकर मौके पर पहुंची मोतीपुर पुलिस ने मामले की जांच की. अपर थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि गृह स्वामी द्वारा उक्त मामले में कोई लिखित शिकायत नहीं दिया गया है. लिखित शिकायत मिलने पर पुलिस उक्त मामले में आगे की कार्रवाई करेगी.दहेज में वैगनर कार नहीं मिलने पर नव विवाहिता की हत्या कर शव किया गाएबछह माह पूर्व हीं सॉफ्टवेयर इंजीनियर से हुई थी पल्लवी की शादीघर के बगल स्थित खेत में शव गाड़े जाने की आशंका पर चौकीदार प्रतिनियुक्तप्रातिनिधि,मोतीपुर–बरूराज थाना क्षेत्र के विषुनपुर होरिल गांव में दहेज में वैगन आर कार नहीं मिलने से नाराज ससुराल वालों ने नवविवाहिता वृज बिहारी चौधरी की पत्नी पल्लवी कुमारी उर्फ गुड्डी की हत्या कर शव को गाएब कर दिया़ घटना रविवार की देर रात की बताई जा रही है. वृज बिहारी चौधरी पेशे से निजी कंपनी में बतौर सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं. इस बाबत पल्लवी उर्फ गुड्डी के पिता चकिया थाना क्षेत्र के बारा गोविन्द निवासी रामबाबू सिंह ने बरूराज थाना मे दामाद वृज बिहारी चौधरी, ससुर भरत चौधरी, रामजन्म चौधरी, अमित कुमार, सुमित कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने मामले के छानबीन के दौरान वृज बिहारी चौधरी के घर के बलग स्थित खेत में शव होने की आशंका पर बरूराज थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने वहां चौकीदारों की प्रतिनियुक्ति कर दी है. बुधवार को दंडाधिकारी के निगरानी में उक्त जगह की खोदाई की जाएगी. थाना में दर्ज कराए गए प्राथमिकी में रामबाबू सिंह ने कहा है कि उन्होंने विगत एक मई 2015 केा अपने पुत्री की भाादी अवकाश प्राप्त शिक्षक भरत चौधरी के पुत्र इंजीनियर वृज बिहारी चौधरी के साथ किया था. शादी में सात लाख रूपए नगदी और तीन लाख रूपए मूल्य के जेवरात भी दिए थे. आरोप है कि शादी के बाद से ससुराल वाले दहेज में कार लाने का दबाब देने लगे. जब वह विरोध करती थी तो उसके साथ मारपीट की जाती थी. बताया गया है कि रविवार की रात वृजबिहारी चौधरी के ग्रामीणों ने फोन पर पल्लवी की हत्या कर शव को गाएब कर देने की सूचना दी. जब वे घर पर गए तो घर में ताला बंद था और सभी लोग फरार थे. तब बरूराज थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई. वहीं बरूराज थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि अनुसंधान के क्रम में वृज बिहारी चौधरी के घर के बगल स्थित खेत में शव गाड़े जाने की बात सामने आने पर वहां चौकीदारों को प्रतिनियुक्त कर दिया गया है. रात होन के कारण उक्त जगह की खोदाई नही की गई है. बुधवार के सुबह दंडाधिकारी के समक्ष उक्त जगह की खुदाई की जाएगी. मोतीपुर और बरूराज में अलग अलग सड़क दुर्घटनाओं में बारह लोग जख्मीप्रातिनिधि,मोतीपुर. मोतीपुर और बरूराज थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर मंगलवार के दिन हुए अलग अलग सड़क दुर्घटनाओं में बारह लोग जख्मी हो गए. सभी को चिकित्सा के लिए पीएचसी में भरती कराया गया़ जानकारी के अनुसार मोतीपुर थाना क्षेत्र के मोतीपुर मवेशी मेला के पास सवारी से भरा एक ऑटो के पलट जाने से उसपर सवार कॉटी के अविनाश कुमार, पचरूखी के बबिता देवी, पोखरैरा के मुन्नी देवी, विजय ठाकुर, विपाशा कुमारी और भेलाई पुर के पार्वती कुॅअर जख्मी हो गए. वहीं गांधी ग्राम कुष्ठ आश्रम के पास आतुर वाहन के ट्रक से टकराने के कारण आतुर वाहन के चालक उत्तर प्रदेश के फैजाबाद निवासी अमरजीत कुमार गंभीर रूप से घायल हेा गए. उन्हें बेहतर चिकित्सा के लिए एसकेएमसीएच रेफकर कर दिया गया है. वहीं बरूराज थाना क्षेत्र के चौकिया गांव मे बाइक व साइकिल की टक्कर में चार लोग जख्मी हो गए. जख्मी लेागो में भगवानपुर मुजफ्फरपुर के विपिन कुमार, विकास कुमार, अमन कुमार और कथैया थाना के थतियॉ निवासी भगवान राय जख्मी हो गए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें