मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि ने भगवानपुर वैशाली स्थित राजदेव राय डिग्री कॉलेज के सचिव अमित कुमार उर्फ बच्चा राय पर एफआइआर दर्ज करायी है. एफआइआर विवि थाने में शुक्रवार की देर शाम कुलसचिव डॉ विवेकानंद शुक्ला की ओर से आवेदन पर की गयी.
इसमें बच्चा राय पर अपने कॉलेज के छात्रों का परीक्षा केंद्र मनचाहा कॉलेज में देने के लिए परीक्षा नियंत्रक डॉ अरुण कुमार सिंह पर अनावश्यक दबाव बनाने और इनकार करने पर जान से मारने की धमकी देने का की बात कही गयी है. पुलिस ने आवेदन के आधार पर एफआइआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. इधर, बच्चा राय से इस मामले में पक्ष जानने के लिए उनके मोबाइल नंबरों पर संपर्क साधा गया, लेकिन सभी नंबर स्विच ऑफ मिला.
बीआरए बिहार विवि के कुलसचिव डॉ विवेकानंद शुक्ला ने बताया कि बच्चा राय शुक्रवार की शाम विवि पहुंच परीक्षा नियंत्रक के साथ र्दुव्यवहार किया और उन्हें जान से मारने की धमकी दी. परीक्षा नियंत्रक ने इसकी लिखित शिकायत वीसी से की. वीसी से अनुमति मिलने के बाद बच्च राय पर सरकारी काम में बाधा डालने एवं धमकी देने की एफआइआर दर्ज करायी गयी है.