तांत्रिक की शरण में मंदिर प्रबंधन -महामाया मंदिर में हुई चोरी के खुलासे का प्रयास -पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगने के बाद खुद जुटे -चोरी से बचे आभूषण को सुरक्षित करके हटाया -मूर्तियों के लिए आर्टीफिसियल ज्वेलरी का आॅर्डर दिया संवाददाता, मुजफ्फरपुर महेश बाबू चौक स्थित महामाया मंदिर में हुई चोरी का खुलासा करने के लिए मंदिर प्रबंधन ने तांत्रिक की शरण ली है. एक सप्ताह बाद भी पुलिस के हाथ अब तक कोई सुराग नहीं लगने के बाद प्रबंधन ने खुद भी प्रयास शुरू कर दिए हैं. प्रबंधन का कहना है कि चोरी के संबंध में कुछ सुराग मिले हैं, लेकिन सारा मामला सामने आने के बाद ही पुलिस को खबर दी जाएगी. साथ ही चोरों के हाथ से सुरक्षित बचे जेवर को हटा दिया है और आर्टीफिसियल जेवर का ऑर्डर दिया है. महामाया मंदिर में 13 दिसंबर की रात को चोरों ने मूर्तियों से जेवर गायब कर दिए. अगले दिन सुबह श्रद्धालुओं की नजर पड़ी तो खलबली मच गई. मंदिर प्रबंधन ने पुलिस को भी सूचना दी, लेकिन कोई खास सुराग नहीं मिला. इस बीच मंदिर प्रबंधन ने पुलिस की उदासीनता देखकर खुद भी हाथ-पैर चलाना शुरू कर दिया है. भगवान के जेवर की तलाश में अब तंत्र-मंत्र का भी सहारा लिया जा रहा है. प्रबंधन का कहना है कि चोरी के संबंध में कुछ जानकारियां मिली है. जब तक असली चोर का पता नहीं चल जाता, प्रयास जारी रहेगा. सफलता मिलने के बाद ही प्रबंधन पुलिस को भी सूचना देगा. मंदिर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रंजन कुमार साहू ने बताया कि एक आचार्य व तांत्रिक के यहां मंदिर में हुई चोरी के बारे में छानबीन के लिए संपर्क किया गया है. चोरी के संबंध में उन्होंने कुछ बातें बताई हैं. इससे सफलता की उम्मीद बढ़ी है. उधर, प्रबंधन ने सुरक्षा के संबंध में भी एहतियात शुरू कर दिया है. चोरों के हाथ से बचे सोने के आभूषणों को हटा दिया गया है. साथ ही आर्टीफिसियल ज्वेलरी के लिए भी आर्डर दियागया है.
BREAKING NEWS
Advertisement
तांत्रिक की शरण में मंदिर प्रबंधन
तांत्रिक की शरण में मंदिर प्रबंधन -महामाया मंदिर में हुई चोरी के खुलासे का प्रयास -पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगने के बाद खुद जुटे -चोरी से बचे आभूषण को सुरक्षित करके हटाया -मूर्तियों के लिए आर्टीफिसियल ज्वेलरी का आॅर्डर दिया संवाददाता, मुजफ्फरपुर महेश बाबू चौक स्थित महामाया मंदिर में हुई चोरी का खुलासा करने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement