विज्ञापन विभाग से मिली दो खबरें- रामकृष्ण मिशन पुरुलिया में अमन का चयन फोटो::: मुजफ्फरपुर. रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ, पुरुलिया-बंगाल की ओर से कक्षा छठवीं में प्रवेश के लिए आयोजित परीक्षा में मुजफ्फरपुर से एकमात्र छात्र अमन कुमार ने सफलता हासिल की है. अमन ब्रह्मपुरा स्थित कैंब्रिज प्रेप-पब्लिक स्कूल का छात्र है. वैशाली के माधोपुर निजमा के छतवारा कपूर के रहने वाले रंजीत कुमार का पुत्र अमन कैंब्रिज के छात्रावास में रहकर परीक्षा की तैयारी कर रहा था. स्कूल के निदेशक सुजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि अमन शांत प्रवृत्ति का मेधावी है. अमन के पिता ने इसका श्रेय निदेशक के सही मार्गदर्शन व अमन के लगन को दिया है. विद्यालय के सभी शिक्षकों ने अमन के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है. एंबीशन ने जारी किया टेस्ट सीरिज का सिलेबस मुजफ्फरपुर. एंबीशन इंस्टीट्यूट, कलमबाग ने टेस्ट सीरिज जेइइ मेन व एडवांस तथा मेडिकल के छात्र-छात्राओं के लिए सिलेबस जारी कर दिया है. प्रबंध निदेशक कुमार अमिय ने बताया कि कार्यक्रम इस साल भी दिल्ली की कंपनी के सहयोग से चलाया जाएगा. इस सीरिज में छह पार्ट टेस्ट व छह फुल टेस्ट कराया जाएगा. सभी टेस्ट का डिस्कशन क्लास अनुभवी प्रोफेसरों, आइआइटियंस के द्वारा कराया जाएगा. डिस्कस क्लास के लिए 10 अनुभवी शिक्षकों की टीम बनाई गई है. सभी टेस्ट सीरिज का डिस्कशन क्लास दिल्ली के डॉ गणेश कुमार, डॉ अरुण कुमार झा, रांची के राजकुमार राय, आइआइटी खडगपुर के अभिषेक कुमार, डॉ प्रफुल्ल कुमार, डॉ जीएस प्रसाद, भुवनेश्वर से डॉ रमेश कुमार, पटना से दिगवेंदर कुमार, डॉ एम कुमार, अनिल कुमार के द्वारा आयोजित किया जाएगा. कुमार अमिय ने बताया कि एंबीशन की तीन शाखाओं मुजफ्फरपुर, पूर्णिया व भागलपुर में टेस्ट सीरिज कराया जाएगा.
BREAKING NEWS
Advertisement
वज्ञिापन विभाग से मिली दो खबरें-
विज्ञापन विभाग से मिली दो खबरें- रामकृष्ण मिशन पुरुलिया में अमन का चयन फोटो::: मुजफ्फरपुर. रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ, पुरुलिया-बंगाल की ओर से कक्षा छठवीं में प्रवेश के लिए आयोजित परीक्षा में मुजफ्फरपुर से एकमात्र छात्र अमन कुमार ने सफलता हासिल की है. अमन ब्रह्मपुरा स्थित कैंब्रिज प्रेप-पब्लिक स्कूल का छात्र है. वैशाली के माधोपुर निजमा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement