21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूंजीवाद व मध्यवर्ग के सशक्त होने से बना संघर्ष का माहौल

पूंजीवाद व मध्यवर्ग के सशक्त होने से बना संघर्ष का माहौल – ललित नारायण तिरहुत महाविद्यालय में राष्ट्रीय संगोष्ठीसंवाददाता, मुजफ्फरपुर विश्व स्तर पर पूंजीवाद व मध्यवर्ग के सशक्त होने से सामाजिक जीवन में जटिलता, वैषम्य व संघर्ष का वातावरण बन गया है. राजनीतिक स्तर पर प्रजातंत्र व समाजवाद मध्य वर्ग व निम्न वर्ग की सामाजिक, […]

पूंजीवाद व मध्यवर्ग के सशक्त होने से बना संघर्ष का माहौल – ललित नारायण तिरहुत महाविद्यालय में राष्ट्रीय संगोष्ठीसंवाददाता, मुजफ्फरपुर विश्व स्तर पर पूंजीवाद व मध्यवर्ग के सशक्त होने से सामाजिक जीवन में जटिलता, वैषम्य व संघर्ष का वातावरण बन गया है. राजनीतिक स्तर पर प्रजातंत्र व समाजवाद मध्य वर्ग व निम्न वर्ग की सामाजिक, राजनीतिक व आर्थिक असमानता पर चिंतन करने लगी है. यह कहना डॉ बासुकीनाथ झा का है. वे सोमवार को ललित नारायण तिरहुत महाविद्यालय में आधुनिक मैथिली साहित्य में संवेदना का विकास विषय पर आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी में बोल रहे थे. संगोष्ठी में विषय प्रवेश कराते हुए मैथिली विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ कमला चौधरी ने कहा कि वर्तमान युग आलोचना का है. किसी कृति का मूल्यांकन विविध पक्ष को आधार बनाकर करने की आवश्यकता है. कहा कि समाज में ऋतुजा, संघर्षशीलता, संवेदनशून्यता, स्वार्थपरायणता, निजता, एकांकीपन व संकीर्णवदी मानसिकता का विकास हुआ है. इसे मैथिली के साहित्यकारों ने बड़े ही संवेदनशील तरीके से साहित्य के माध्यम से प्रस्तुत किया है. उद्घाटन भाषण में डॉ गिरिजा किशोर झा ने कहा कि जैसे-जैसे युग बदल रहा है, वैश्वीकरण के प्रभाव स्वरूप मानव मूल्य में परिवर्तन हो रहा है. प्राचार्य डॉ ओमप्रकाश सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया और लेखक व पाठक की प्रेषनीयता बनी रहे, इसकी अपेक्षा की. अध्यक्षता करते हुए मैथिली विभागाध्यक्ष डॉ राजन कुमार सिंह ने कहा कि रोजगार के लिए संघर्ष और प्रतिस्पर्द्धा का वातावरण बन गया है. मौके पर डॉ विनोद कुमार राय, डॉ केशव झा, डॉ उग्रमोहन झा, गंगा प्रसाद झा व डॉ अखिलेश डोगरा ने भी विचार व्यक्त किया. धन्यवाद ज्ञापन डॉ इंदुधर झा ने किया. दूसरा सत्र तकनीकी सत्र था, जिसकी अध्यक्षता डॉ इंद्रनाथ झा ने की. इसमें मुख्य रूप से शोध छात्र-छात्राओं ने आलेख प्रस्तुत किया. अजय कुमार ठाकुर, रंजय कुमार ठाकुर, राधा रानी, ममता कुमारी, नीतू कुमारी, बच्चेलाल झा, अंजना झा, डॉ चेतना, अनुपम रैना, चित्रलेखा, नानटुन पासवान, पुष्पा कुमारी आदि ने आलेख दिया. डॉ कमला चौधरी पर्यवेक्षक थी, डॉ शैलेंद्र चौधरी ने संचालन व धन्यवाद ज्ञापन किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें