14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुखिया पति दे रहे जान मारने की धमकी

मुखिया पति दे रहे जान मारने की धमकीप्रतिनिधि, मुशहरी बैकटपुर पंचायत की मुखिया के पति राजहंस यादव पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप बैकटपुर निवासी तैयब अंसारी ने लगाया है. एसएसपी से न्याय की गुहार लगायी है. आवेदन में कहा है कि बैकटपुर पंचायत में शौचालय निर्माण घोटाला का खुलासा करने के […]

मुखिया पति दे रहे जान मारने की धमकीप्रतिनिधि, मुशहरी बैकटपुर पंचायत की मुखिया के पति राजहंस यादव पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप बैकटपुर निवासी तैयब अंसारी ने लगाया है. एसएसपी से न्याय की गुहार लगायी है. आवेदन में कहा है कि बैकटपुर पंचायत में शौचालय निर्माण घोटाला का खुलासा करने के लिये बीडीओ को आवेदन दिया. इससे मुखिया पति बौखला गये. रास्ते में रोककर कहा कि आवेदन वापस ले लो नहीं तो जान से मार देंगे. इधर मुखिया पति श्री यादव ने कहा कि श्री अंसारी मुखिया का चुनाव लड़ना चाहते हैं. इसलिये राजनीतिक साजिश के तहत फंसाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि आरोप पूरी तरह निराधार है. प्रतिनिधि, मुशहरी वंचित परिवारों को राशन कार्ड देने, शौचालय निर्माण विभागीय स्तर से कराने सहित अन्य मांगों को लेकर भाकपा (माले) न्यू डेमोक्रेसी ने प्रखंड मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया. धरना स्थल पर उपमुखिया महेश पासवान की अध्यक्षता में सभा हुई. इसमें किसान मजदूर सभा के प्रांतीय अध्यक्ष रामवृक्ष राय ने कहा कि नीतीश राज में अफसर बेलगाम हो गये हैं. भ्रष्टाचार बढ़ती जा रही है. पंचायतों में स्वच्छता अभियान के तहत बनाये जा रहे शौचालय के नाम पर धांधली की जा रही है. अन्य वक्ताओं ने भी भ्रष्टाचार व अफसरशाही पर जमकर प्रहार किया. धरना के अंत में चार सूत्री मांग पत्र बीडीओ जफरुद्दीन को सौंपा गया. सभा को रूदल राम, राजू, राजकुमार, मो इस्माइल, गौड़ीशंकर कुमार, राजेश कुमार, लखेंद्र राय ने भी संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें