17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागवत प्रेम रस पान से आती है सुख समृद्धि

भागवत प्रेम रस पान से आती है सुख समृद्धिरामबाग रोड में चल रहे भागवत कथा में भक्तों ने किया श्रवणवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर . भगवान पाखंड से नहीं, प्रेम से मिलते हैं. कलियुग में भागवत प्रेम रस के पान करने से हमारे जीवन में सुख-समृद्धि आती है. ईश्वर से प्रेम करने के लिए पाखंड की नहीं, […]

भागवत प्रेम रस पान से आती है सुख समृद्धिरामबाग रोड में चल रहे भागवत कथा में भक्तों ने किया श्रवणवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर . भगवान पाखंड से नहीं, प्रेम से मिलते हैं. कलियुग में भागवत प्रेम रस के पान करने से हमारे जीवन में सुख-समृद्धि आती है. ईश्वर से प्रेम करने के लिए पाखंड की नहीं, अपितु समर्पण की जरूरत है. उक्त बातें राजीव ठाकुर ने सोमवार को रामबाग रोड स्थित झुनीलाल गली में प्रवचन के क्रम में कही. आॅल वर्ल्ड मां महारानी परिवार की ओर से आयोजित प्रवचन में उन्होंने कहा कि भगवान के किसी भी स्वरूप की पूजा अर्चना करें, वांछित फल प्राप्त होता है. भगवान कृष्ष्ण के बाल स्वरूप की पूजा कर हम अपने इष्ट को प्राप्त कर सकते हैं. कथा क्रम में उन्होंने कहा कि अश्वत्त्थामा के ब्रह्मास्त्र से अभिमन्यु के पुत्र उत्तरा के गर्भ में भगवान ने स्वयं पहुंच कर परीक्षित की रक्षा की. शमिक ऋषि के पुत्र राजा शृंगी ने परीक्षित को शाप दिया जिससे हम मानव को सात दिवस का भागवत सुनने का मौका मिला. राजा परीक्षित का जीवन हम सभी को याद दिलाता है कि मृत्यु कब आ जाये, हमें पता नहीं चलता, इसलिए हमें हर पल भगवान का भजन करना चाहिए. उन्हाेंने कहा कि भजन का मतलब सिर्फ संगीत ही नहीं, बल्कि हमारा हर कार्य, जो दूसरों के हित करे वो भजन है. जो कल बीत गया व जो आने वाला है, उसकी चिंता हमें नहीं करनी चाहिए. इस मौके पर कवि बाबा, विकास बाबा, नीरज, पुरुषोत्तम, सुधीर श्रीवास्तव, सुनील ठाकुर, मंडल साह सहित दर्जनों लोग मौजूद थे. भागवत कथा में मन की शांति के बताये उपायअंडी गोला के जय जगदीश मंदिर में चल रहे भागवत कथा के तीसरे दिन आचार्य संजय पराशर ने शुकदेव के जन्म की कथा सुनायी. उन्होंने वेदव्यास की कथा, धर्म की परिचर्चा, मन की शांति, वेदों की साधना की चर्चा की. उन्होंने सगुण व निर्गुण बह्म का प्रतिपादन के बारे में बताया. उन्होंने प्रेम की वयाख्या करते हुए प्रेम के आरंभ व उसके स्वरूप की चर्चा की. इस मौके पर उन्होंने कई भजनों को सुना कर भक्तों को मुग्ध कर दिया. कार्यक्रम में वादक रंजीत पोद्दार, लल्लू, अजय व किशन संगत कर रहे थे. इस मौके पर कथा के आयोजक श्रीकृष्ष्ण नंदन झा, यज्ञाचार्य गौतम पांडेय, ऋतुरंजन द्विवेदी सहित दर्जनों भक्त मौजूद थे.राम बनवास की कथा से जगायी राम भक्तिपुरानी बाजार के शुक्ला रोड में चल रहे सात दिवसीय श्रीरामचरित मानस नवाह परायण यज्ञ में सोमवार को भक्तों की काफी भीड़ रही. इस मौके पर श्रीराम चरित मानस का पाठ किया गया. बेगूसराय से आये संत रामसुमिरन दास ने नवाह पाठ कर भक्तों को उसका सारांश सुनाया. इसके बाद राम के बनवास का प्रसंग सुना कर लोगों में राम भक्ति की आस्था जगायी. आयोजन में सुनील कुमार की मुख्य भूमिका रही

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें