21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेविका पद पर बहाली नहीं होने से आवेदक में आक्रोश

सेविका पद पर बहाली नहीं होने से आवेदक में आक्रोशप्रतिनिघि, औराई, प्रखंड के आंगनबाड़‍ी घनश्यामपुर पंचायत के गंगुली वार्ड नंबर एक के केन्द्र सं. 20 में सेविका के खाली पदों पर बहाली का मामला गरमाता जा रहा है. उक्त केन्द्र के बहाली का मामला करीब तीन वर्षों अटका हुआ है. सोमवार को उक्त केन्द्र पर […]

सेविका पद पर बहाली नहीं होने से आवेदक में आक्रोशप्रतिनिघि, औराई, प्रखंड के आंगनबाड़‍ी घनश्यामपुर पंचायत के गंगुली वार्ड नंबर एक के केन्द्र सं. 20 में सेविका के खाली पदों पर बहाली का मामला गरमाता जा रहा है. उक्त केन्द्र के बहाली का मामला करीब तीन वर्षों अटका हुआ है. सोमवार को उक्त केन्द्र पर सेविका पद की उम्मीदवार सीमा देवी ने सीडीपीओ पर आरोप लगाते हुए बताया की सीडीपीओ अपने पसंद के उम्मीदवार को बहाल करने के लिए आरक्षण के साथ कई प्रकार का खेल खेल रही है. जिसके विरूद्ध वे बीडीओ से लेकर जिलाधिकारी ति शिकायत कर चुके हैं. भ्रष्टाचार विरोधी मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष अवधेश कुमार गुप्ता ने बताया की उक्त केन्द्र बहाली को लेकर पूर्व में तीन बार सीडीपीओ आमसभा की तिथि तय खुद गायब हो गई. जिस कारण बहाली अधर में लटका पडा है. उधर सीडीपीओ विभा कुमारी ने बताया की पूर्व में क्या हुआ मुझे उसकी जानकारी नहीं है. जिला से मार्गदर्शन लेने के उपरांत बहाली की प्रक्रिया जल्द आरंभ कर दी जाएगी.पैक्सों द्वारा नहीं हो रही धन की खरीदारीपैक्स अध्यक्ष कैश क्रेडिट तो कभी नमी का बना रहे बहानाऔराई. पैक्सों द्वारा धान की खरीदारी नहीं होने से पूर्व से बदहाल किसानों की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है. धान बेच गेहुं की खेती का अरमान पाले किसानों के सपनों पर सरकार व पैक्स के रवैये ने पानी फेर दिया है. प्रखंड के फटेहाल किसानों ने धान को बिचौलिए के हाथा औने पौने दाम में बेचा जा रहा है. किसान रामपुकार राय, लालबाबू सिंह, बाबर अलिमी, रविन्द्र कुमार सभी किसानों ने घान की क्रय समय पर नहीं होने का आरोप पदाधिकारीयों पर लगाया. किसानों ने कहा कि राज्य सरकार भी किसानों को मात्र डीजल अनुदान की घोषणा कर बैठ गई. बोनस की दर अभी तक घोषित नहीं की गयी है. उधर पैक्स अध्यक्ष इन्द्रकांत झा, अमरेश कुमार शाही ने बताया की धान नमी व कैश क्रेडिट नहीं होने से खरीदारी में परेशानी हो रही है. उधर प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी संजीव कुमार ने बताया की इस वर्ष प्रखंड के 26 पैक्सों को 24000 हजार क्विंटल धान की खरीदारी का लक्ष्य रखा गया है. कुछ पैक्सों का कोपरेटिव बैकं औराई शाखा द्वारा कैश क्रेडिट कर दिया गया है. जहां जल्द ही घान की खरीदारी आरंभ हो जाएगी. जुलूसे मुहम्मदी की तैयारी अंतिम चरण में औराई. इस्लाम धर्म के आखिरी पैगंबर हजरत मोहम्मद सल्लाहो अलैहे वस्सलम के अगामी 24 दिसंबर को वेलादत के दिन क्षेत्र के महेश स्थान, मेडिडिह, मकसुदपुर, बभनगांवा, सीमरी, कोकिलवारा, नया गांव, औराई, अतरार समेत दर्जनों मुसलिम बहुल गांवों में हजरत मोहम्मद के जन्म दिन पर गुरुवार को सुबह दस बजे गाजे बाजे के साथ जुलुस निकाला जाऐगा. महेश स्थान गांव के नौजवान युवा कमेटी के सदस्य वली अहमद, आफताब आलम, अनस रजा, मो बेलाल ने बताया कि इस अवसर पर सभी गांवों से जुलूस निकलेगा. जो शेरे बिहार मुफती असलम रजवी के आस्ताने मकसुउपर स्थित डनके आस्ताने पर दुआ के उपरान्त जुलूस का समापन होगा.अतिक्रमणकारी 90 दुकानदारों को मिला नोटिस औराई. औराई बाजार स्थित लखनदेई नदी से लोहिया चौक औराई तक मुख्य सड़क को अतिक्रमण करने वाले नब्बे दुकानदारों को सोमवार को अंचल कार्यालय द्वारा नोटिस थमाया गया है. नोटिस में निर्देश दिया गया है कि सरकारी सड़क को पंद्रह दिनों के अंदर खाली कर दें अन्यथा बल प्रयोग कर जुर्माना भी वसूला जाएगा. नोटिस मिलते हीं औराई बुद्धीजीवी विचार मंच के अनिल कुमार बिट्टन, राजवंश कुमार साह समेत कई सामाजिक कार्यकर्ताओं ने प्रशासन के पहल की सराहना की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें