मुजफ्फरपुर: माड़ीपुर हादसे के बाद प्रदेश भाजपा के शीर्ष नेताओं के आने का सिलसिला दूसरे दिन भी जारी रहा. गुरुवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ सीपी ठाकुर घायलों से मिलने सदर अस्पताल पहुंचे. उनके साथ नगर विधायक सुरेश शर्मा व जिला भाजपा के शीर्ष नेता भी मौजूद थे. उन्होंने पुरुष व महिला वार्ड में जाकर सभी घायलों से मिले व अस्पताल में मिल रही सुविधाओं के बारे में पूछताछ की.
पत्रकारों को संबोधित करते हुए डॉ ठाकुर ने कहा, हादसे के लिए रेल प्रशासन जिम्मेदार है, पर सड़क यातायात की जिम्मेदारी राज्य सरकार की थी. ऐसे में हादसे के लिए रेलवे के साथ राज्य सरकार भी जिम्मेदारी से पीछे नहीं हट सकती.
उन्होंने केंद्र सरकार पर भी जम कर निशाना साधा. उन्होंने कहा, राज्य में केंद्र संचालित जितनी भी योजनाएं हैं, उनकी हालत खस्ती है. बात चाहे राष्ट्रीय राज मार्गो की हो या फिर रेल की, हर क्षेत्र में खामियां-ही- खामियां है. रेलवे की ओर से जांच में 90 दिन का समय लगने की बात कहे जाने पर डॉ ठाकुर ने कहा, इसकी कोई जरूरत नहीं. इतने दिनों में लोग इस हादसे को ही भूल जायेंगे. उन्होंने कहा, घायलों को राज्य सरकार व रेलवे दोनों से मुआवजा मिलना चाहिए. जिले की समस्याओं पर चर्चा करते हुए डॉ सीपी ठाकुर ने कहा, यह शहर काफी बड़ा है. पर यहां के लोगों को वह सुविधाएं नहीं मिल रही, जिसके वे हकदार हैं. यहां की सड़कें जहां जजर्र है, वहीं ड्रेनेज सिस्टम की हालत भी बेहद खराब है. प्रशासन को इसमें सुधार के लिए पहल करनी चाहिए.