14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बड़ी कार्रवाई, 13 सरकारी बसें जब्त

मुजफ्फरपुर: शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर प्रमंडलीय आयुक्त के निर्देश पर शुक्रवार को चलाये गये अभियान में 13 सरकारी बसों (बीएसआरटीसी) को जब्त किया गया. यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है जिसमें एक दिन में 13 सरकारी बसों को नो इंट्री में प्रवेश के दौरान पकड़ा गया. आरटीए सचिव […]

मुजफ्फरपुर: शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर प्रमंडलीय आयुक्त के निर्देश पर शुक्रवार को चलाये गये अभियान में 13 सरकारी बसों (बीएसआरटीसी) को जब्त किया गया. यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है जिसमें एक दिन में 13 सरकारी बसों को नो इंट्री में प्रवेश के दौरान पकड़ा गया. आरटीए सचिव कुमार विजेंद्र प्रसाद व डीटीओ जयप्रकाश नारायण ने लक्ष्मी चौक पर एक-एक कर सरकारी बसों को पकड़ा व अहियापुर थाने के हवाले कर दिया. आरटीए सचिव ने बताया कि आयुक्त के निर्देश पर शहर में नो इंट्री में सभी वाहनों के साथ सरकारी निगम की बसों के प्रवेश पर रोक लगायी गयी है. वरीय पदाधिकारियों के आदेश पर निरंतर कार्रवाई जारी रहेगी.
यात्रियों को हुई परेशानी
इस अभियान से सरकारी बसों में सवार यात्रियों को काफी परेशानी हुई. जांच कर रहे पदाधिकारियों से यात्रियों ने इसकी जानकारी ली. जब उन्हें पता चला कि इसकी जानकारी डिपो प्रबंधक को दी जा चुकी है, तब यात्री बस चालक को डांटते हुए बस से उतर गये. इसके बाद यात्री जैसे-तैसे ऑटो पकड़कर अपने गंतव्य स्थान की ओर से रवाना हुए.
161 से ऑन स्पॉट 63 हजार जुर्माना
ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने काे शहर में पांच जगहों पर चले अभियान में 161 लोगों से ऑन स्पॉट 63,200 रुपये जुर्माना वसूला गया. वहीं 191 लोगों को चालान काटा गया. इन्हें अलग-अलग तिथि में यातायात थाना व परिवहन विभाग में कागजात के साथ आने को कहा गया. लक्ष्मी चौक पर आरटीए सचिव कुमार विजेंद्र प्रसाद, डीटीओ जयप्रकाश नारायण, टैफिक इंस्पेक्टर सुधीर कुमार व एएसआइ महेंद्र सिंह, कलमबाग चौक पर एमवीआइ संजय कुमार टाइगर, जूरन छपरा में आइओ विकास कुमार, कंपनीबाग में एएसआइ एचपी गुप्ता, मोतीझील व कल्याणी में एएसआइ रामाशंकर सिंह ने वाहनों की जांच कर रहे थे.
भगवानपुर व जीरोमाइल में नहीं सुधरे हालात
शहर के ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर कार्रवाई जारी है, लेकिन भगवानपुर रेवा रोड में सड़क पर बने अवैध बस व ऑटो का पड़ाव अब तक नहीं हटा है. दो दिनों पूर्व डीएम के निर्देश पर एसडीओ पूर्वी ने इस अवैध पड़ाव को खाली करवाया था, लेकिन उसके अगले ही दिन स्थिति पूर्व की तरह हो गयी. यही स्थिति जीरोमाइल गोलंबर की है. यहां चारों ओर अतिक्रमण तथा ऑटो व बस का अवैध पड़ाव सड़क पर है. इसे भी अभी तक खत्म नहीं कराया जा सका है.
ऑटो चालकों की मनमानी जारी
ट्रैफिक सुधार को लेकर सरकारी बसों के परिचालन पर रोक को लेकर लगातार कार्रवाई जारी है. लेकिन दूसरी ओर ऑटो चालकों की मनमानी जारी है. नाबालिग बच्चे व बिना वैध लाइसेंस के चालक ऑटो चला रहे हैं. ऑटो में चालक की सीट पर तीन-चार यात्री अवैध तरीके से बैठ रहे हैं. पचास प्रतिशत से अधिक ऑटो के पास फिटनेश सर्टिफिकेट नहीं है. ऑटो में बंफर लगाने की मनाही के बावजूद सभी में बंफर लगा है. इस कारण आये दिन शहर में छोटी-छोटी दुर्घटनाएं घटती रहती हैं. मोतीझील व माड़ीपुर पुल पर ऑटो अवैध पड़ाव जारी. लेकिन इस पर कार्रवाई के नाम केवल खानापूर्ति की जा रही है.
मुख्यालय पटना से रोक का नहीं है आदेश
बिहार राज्य पथ परिवहन निगम (बीएसआरटीसी) पटना द्वारा बसों के परिचालन पर रोक का आदेश नहीं मिला है. ऐसे में डीपो से परिचालन नहीं रोका जा सकता है. जानकारी मिली है कि अब तक 18 बसों को जब्त किया गया है. इनमें 15 सरकारी व तीन अंडर टेकिंग हैं. उक्त जानकारी बीएसआरटीसी के प्रमंडलीय प्रबंधक रविकांत नारायण ने दी. रेलवे स्टेशन से सटे होने के कारण यहां यात्रियों को आसानी होती है. अभी वर्तमान में 50 सरकारी व 21 अनुबंधित बसें हैं. प्रत्येक दिन डीपो से 15 बसें पटना, 20 सीतामढ़ी, 10 साहेबगंज, तीन पंचपकरी, दो बस दरभंगा जाती है. इस कारण सरकारी राजस्व की क्षति निगम को हुई है. निगम के वरीय पदाधिकारियों को समस्या से अवगत कराया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें